क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोटी को मोहताज हुआ पकिस्तान, इमरान खान ने लिया बड़ा फैसला

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पहले से भारी आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान को अब मंहगाई के चलते दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। देश में खाद्य पदार्थों की आसमान छू रही को लेकर इमरान खान ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान के न्यूज पेपर डॉन न्यूज के मुताबिक उन्होंने ऑर्डर दिया है कि नान और रोटी पर दाम कम किया जाएं। उन्होंने आम खाद्य पदार्थों की कीमतों को भी कम करने को कहा है। इस आदेश के देश में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

नान और रोटी की कीमतें कम करने पर जोर

नान और रोटी की कीमतें कम करने पर जोर

सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ. फिरदौस अशिक अवान ने कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कड़ा रुख अपनाते हुए नान और रोटी की बढ़ी कीमतों को उसकी मूल दरों पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को संघीय मंत्रिमंडल की एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पूरे देश में नान और रोटी की कीमतों को उनकी पिछली दरों पर लाने का निर्णय लिया गया।

 12 से 15 रुपये तक बिक रही नान

12 से 15 रुपये तक बिक रही नान

मंत्री ने कहा कि बुधवार को आर्थिक समन्वय समिति की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। इसमें तंदूरवालों को गैस और आटे की कीमतों में राहत देने के उपायों पर विचार किया जाएगा। इसका मकसद भी नान और रोटी की कीमतों को कम करना है। वर्तमान में नान देश के विभिन्न शहरों में 12 से 15 रुपये तक बिक रही है। डॉन के मताबिक, गैस के दाम बढ़ने के बाद आटे, नान और रोटी के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

तंदूरवालों के लिए विशेष योजना बना रही है सरकार

तंदूरवालों के लिए विशेष योजना बना रही है सरकार

कुछ महीने पहले तक नान 8 से 10 और रोटी 7 से 8 रुपए में मिल रही थी। इसके बाद गैस और आटा दोनों महंगे हुए। अब देश के अलग-अलग शहरों में नान करीब 15 और रोटी करीब 12 रुपए की मिल रही है।सरकार तंदूरवालों के लिए विशेष योजना के तहत गैस सिलेंडर और आटा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

<strong>अगस्ता स्कैम पर ED का बड़ा यूटर्न, 24 घंटे बाद मृत गवाह को बताया जिंदा</strong>अगस्ता स्कैम पर ED का बड़ा यूटर्न, 24 घंटे बाद मृत गवाह को बताया जिंदा

Comments
English summary
Pakistan pm Imran Khan has ordered to cut down the prices of naan and roti throughout country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X