क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तानी मूल के काउंसलर ने महिलाओं के ग्रुप में पोस्‍ट कर दी टॉपलेस फोटो

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के काउंसलर ने मोहम्‍मद मारूफ ने बैठक के दौरान महिलाओं के वॉट्सऐप ग्रुप में न्‍यूड फोटो पोस्‍ट कर दी। इस हरकत के लिए पाकिस्‍तानी के मूल के काउंलर को लेबर पार्टी ने सस्‍पेंड कर दिया है। मोहम्‍मद मारूफ ने यह टॉपलेस तस्‍वीर उस वक्‍त पोस्‍ट की जब वॉट्सऐप ग्रुप 'मम्‍स यूनाइटेड' की फाउंडर सारा इरशाद 'नाइफ क्राइम' पर एक पिटीशन प्रेजेंट कर रही थीं। इसी दौरान मारूफ ने यह तस्‍वीर ग्रुप पर डाल दी।

महिलाओं के वॉट्सऐप ग्रुप में टॉपलेस तस्‍वीर डालने पर मारूफ ने दी ये सफाई

महिलाओं के वॉट्सऐप ग्रुप में टॉपलेस तस्‍वीर डालने पर मारूफ ने दी ये सफाई

मोहम्‍मद मारूफ को निलंबित करने के साथ ही लेबर पार्टी ने मामले की जांच कराने का भी निर्देश दे दिया है। उधर, पाकिस्‍तानी मूल के काउंसलर ने सफाई में इस गलती को हॉनेस्‍ट मिस्‍टेक करार दिया है। मतलब उन्‍होंने महिलाओं के ग्रुप में न्‍यूड फोटो जरूर पोस्‍ट कर दी, पर उन्‍होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। उनका इरादा किसी को हर्ट या अपमानित करना नहीं था।

महिला का वीडियो अटैच करना चाहते थे, पर गलती से टॉपलेस फोटो अटैच हो गई

महिला का वीडियो अटैच करना चाहते थे, पर गलती से टॉपलेस फोटो अटैच हो गई

यूके की शैफील्‍ड सिटी के काउंसलर मोहम्‍मद मारूफ ने बताया कि महिलाओं के साथ बैठक में वॉट्सऐप ग्रुप की फाउंडर सारा इरशाद बोल रही थी। वह इरशाद का ही वीडियो अटैच कर ग्रुप में भेजना चाह रहे थे, लेकिन दुर्भाग्‍यवश टॉपलेस फोटो सलेक्‍ट कर बैठे और वह ग्रुप में चली गई। उन्‍होंने कहा कि जैसे उन्‍हें पता चला कि ग्रुप में टॉपलेस फोटो चली गई है, उन्‍होंने सेकेंड के भीतर उसे हटाने के लिए कहा।

वॉट्सग्रुप की महिला सदस्‍यों ने कहा- यह बेहद शर्मनाक घटना

वॉट्सग्रुप की महिला सदस्‍यों ने कहा- यह बेहद शर्मनाक घटना

मोहम्‍मद मारूफ ने बताया कि वह अपने निजी फोन पर वॉट्सऐप यूज करते हैं, जिसमें काफी सारी तस्‍वीरें और कॉन्‍टेंट आता रहता है। वॉट्सऐप ऑटोमेटिकली सब सेव करता रहता है। मुझे किसी ने यह टॉपलेस फोटो भेजी थी। शायद सुबह के समय वह तस्‍वीर भेजी गई, जो कि मेरी फोन की फाइल में सेव हो गई। दूसरी ओर वॉट्सऐप ग्रुप की महिला सदस्‍य ने इसे बेहद शर्मनाक करार दिया है। लेबर पार्टी काउंसिल की लीडर जूली डोर ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। इसी वजह से तत्‍काल प्रभाव के साथ उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है। हम मामले की जांच करा रहे हैं, जिसमें सभी तथ्‍य सामने आएंगे।

जब पर्स चुराते पकड़े गए थे पाकिस्‍तानी अधिकारी

जब पर्स चुराते पकड़े गए थे पाकिस्‍तानी अधिकारी

पाकिस्‍तानी मूल के मोहम्‍मद मारूफ से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी के भी खूब चर्चे हुए थे। उन्होंने कुवैत के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी जरार हैदर खान का पर्स चुरा लिया। उनकी यह शर्मनाक हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाकिस्तानी अधिकारी टेबल पर रखे पर्स को कोट की जेब में डाल रहे हैं। यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान और कुवैत के बीच संयुक्त मंत्रालय स्तरीय आयोग की बैठक हो रही थी। घटना के वीडियो को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार ने लिखा, 'पाकिस्तान सरकार के ग्रेड20 अधिकारी ने कुवैत अधिकारी का पर्स चुराया। अधिकारी उस प्रतिनिधिनमंडल का हिस्सा थे, जो पीएम इमरान खान से मिलने के लिए आए थे।' इस घटना की वजह से पाकिस्‍तानी की अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर काफी किरकिरी हुई थी।

English summary
Pakistan origin UK councillor sends pic of topless woman to WhatsApp group, Gets suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X