क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, इमरान ने खटखटाया IMF का दरवाजा

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की नई सरकार ने एक बार फिर फंड के लिए इंटरनेशनलमॉनिटरी फंड (आईएमएफ) का दरवाजा खटखटाया है। पाकिस्तान सरकार ने बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ से मदद मांगने की घोषणा कर दी। पाकिस्तान में जब से इमरान खान सरकार बनी है, तभी से आर्थिक संकट से उबरने के लिए अलग-अलग जुगाड़ करने में लगे हुए हैं।

कैश क्रंच से निकलने के लिए इमरान ने फिर मांगी IMF से मदद


यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने आर्थिक संकट से निकलने के लिए आईएमएफ की तरफ रुख किया है। अमेरिका ने इस बेलआउट पैकेज को लेकर आईएमएफ को चेतावनी दी है। आईएमएफ से संपर्क करने का निर्णय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया है। हालांकि, खान ने देश की अर्थव्यवस्था को सहायता पहुंचाने के लिए इस तरह के कदमों का अतीत में विरोध किया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोमवार को निर्णय लिया का वित्त मंत्री संभावित पैकेज पर चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया के बाली में आईएमएफ और विश्व बैंक के अधिकारियों से इसी सप्ताह के वार्षिक सम्मेलन में मुलाकात की जानी चाहिए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री असद उमर ने कहा कि हमने आईएमएफ से बात करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने यह नहीं कहा कि सरकार को कितने फंड की जरुरत है, लेकिन उमर ने पहले कहा था कि वर्ष के अंत तक सरकार को अपने विदेशी ऋण भुगतान को कवर करने के लिए कम से कम 8 बिलियन डॉलर की आवश्यकता होगी। इमरान सरकार ने देश को आर्थिक संकट में डालने के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Comments
English summary
Pakistan to Open Talks With IMF for a Second Bailout in Five Years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X