क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजहर मसूद ने जेल से लिखी जहरीली चिट्ठी, 'हमारे दुश्मन ज्यादा देर तक जश्न नहीं मना पाएंगे'

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। पठानकोट आतंकी हमले का मास्टर माइंड और खूंखार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का चीफ मौलाना अजहर मसूद ने जेल से एक बार भारत को धमकी दी है। बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार होने के बाद जेल से एक ऑडियो जारी कर अजहर मसूद ने कहा है कि हमारे दुश्मन ज्यादा देर तक यह खुशी नहीं मना पाएंगे। मसूद अजहर ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में शासन करने वाले नेताओं के खिलाफ भी जमकर जहर उगला है।

पढ़ें: कौन है मसूद अजहर जिसने रची पठानकोट आतंकी हमले की पूरी साजिश पढ़ें: कौन है मसूद अजहर जिसने रची पठानकोट आतंकी हमले की पूरी साजिश

Masood Azhar
अजहर मसूद ने संगठन के ऑनलाइन मुखपत्र में लिखा है कि जैश के खिलाफ कार्रवाई करके पाकिस्तान की सरकार जिस रास्ते पर चल रही है वह देश के लिए काफी खतरनाक है। जैश के ऑनलाइन मुखपत्र अल कलाम में मसूद ने सैदी नाम से ये बातें लिखी हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मसूद ने अल कलाम में लिखा है कि खुदा चाहेंगे तो हमारी आर्मी दुश्मनों को बहुत दिनों तक जश्न मनाने का मौका नहीं देगी। मेरी आर्मी मेरी कमी को महसूस नहीं होने देगी।

पूरे परिवार के साथ के दाउद पहुंचा था नवाज शरीफ की नातिन की शादी में पूरे परिवार के साथ के दाउद पहुंचा था नवाज शरीफ की नातिन की शादी में

वहां भारत की तरफ से हमलोगों को लेकर काफी शोर-शराबा मचाया जा रहा है कि हमें गिरफ्तार करो, मार दो, गिरफ्तार करो, मार दो और यहां हमारी सरकार परेशान है। शायद ऐसा इसलिए है कि हमने उनकी दोस्ती और नजदीकी को बिगाड़ दिया है। अजहर ने लिखा है 'ना ही मुझे अपनी गिरफ्तारी की चिंता है और ना ही मरने की। ना ही मेरे दोस्त मुझे याद करेंगे और ना ही मेरे दुश्मन। एक सेना...जो मौत को प्यार करती है, वो तैयार हो चुकी है।

मसूद ने लिखा है, 'मैं अल्लाह को धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि मेरे मरने से पहले अब कोई ख्वाहिश नहीं बची है। जहां तक मेरे परिवार और बच्चे की बात है तो वो अल्लाह की खैरियत से ठीक है और वही उनकी देखभाल भी करेंगे।' जैश-ए-मोहम्मद के लिए मसूद ने लिखा, 'पाकिस्तान को लेकर हमारी हमेशा यही सोच रही है कि यहां पर शांति और सौहार्द बनी रही।

हमने कभी अपनी जान की परवाह नहीं की बल्कि मुसलमान राष्ट्र और जेहाद के हित की चिंता की। मुझे इस बात का बेहद दुख है पाकिस्तान के शासक को इस बात के लिए बिल्कुल भी सम्मान नहीं है। वे उन लोगों की बातों पर चलते हैं जो हमारे देश के नहीं हैं। हमारे देश के शासकों ने लगातार अपने ही मुल्क को विस्फोट और आग की ढेर पर रखा। वे सभी आए और मुल्क को खतरे में रखा और फिर भाग गए।'

बता दें मसूद अजहर ने खुलेआम पठानकोट एयरबेस पर हमला करनेवाले आतंकियों की तारीफ की थी और हमले को करामात बताया था। मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे 1994 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की वजह से गिरफ्तार किया गया था लेकिन 1999 में इंडियन एयरलाइंस की अगवा फ्लाइट 814 के यात्रियों की रिहाई के बदले कांधार ले जाकर रिहा कर दिया गया।

Comments
English summary
The road that the govt of Pakistan is taking in its crackdown against the JeM is “very dangerous for this country”, Maulana Masood Azhar wrote today while news of his detention was coming in.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X