क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी लेखिका ने इमरान खान को लगाई लताड़, कहा -पाकिस्तान के पास भारत से जंग लड़ने की ताकत नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं। तिलमिलाए इमरान खान ने भारत के साथ व्यापार बंद कर दिए। भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस, बस सेवा बंद कर दी। इतना ही नहीं चीन की मदद से कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद तक पहुंचाया, लेकिन जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो भारत को परमाणु बम और युद्ध की धमकी दे डाली, लेकिन पाकिस्तान की इस धमकी की पोल पाकिस्तान की ही जानी-मानी लेखिका ने खोल दी।

 Pakistan not in position to fight war against India: Ayesha Siddiqa

पाकिस्तान की लेखिका और सैन्य मामलों की विशेषज्ञ आयशा सिद्दीका ने इमरान खान और पाकिस्तानी सेना को लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में भारत से लड़ने की क्षमता नहीं है। आयशा ने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना कश्मीर पर भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि देश की धीमी अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तान की आम जनता बेहाल है।

'मिलिट्री इंक, इनसाइड पाकिस्तान मिलिट्री इकोनॉमी' की लेखिका आयशा ने इमरान खान को आइना दिखाते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अपने एक दोस्त से बात कर रही थी। उससे जब पूछा कि सेना क्यों नहीं लड़ रही है, तो उसने जवाब दिया कि अगर लड़ेंगे तो हार जाएंगे। आयशा सिद्दीका ने कहा कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान के आम लोगों का मनना है कि भारत के साथ युद्ध लड़ना असंभव है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों में निराशा है । आयशा ने कहा कि पिछले 72 सालों से पाकिस्तान की सेना कश्मीर और भारत पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। अब देखना होगा कि पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना का क्या कदम होगा।

Comments
English summary
Pakistan not in position to fight war against India: Ayesha Siddiqa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X