क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीक्रेट ट्रायल के बाद पाकिस्‍तान ने चीन को दिया 52 एस-15 हॉवित्‍जर तोप का ऑर्डर, परमाणु हमले करने में भी सक्षम

Google Oneindia News

कराची। पाकिस्‍तान ने चीन को 52 एस-15 हॉवित्‍जर तोपों का ऑर्डर दिया है। इससे भी ज्‍यादा एस-15 हॉवित्‍जर तोपें बेहद आधुनिक हैं और इनकी सबसे बड़ी ताकत है परमाणु क्षमता से लैस होना। द प्रिंट में छपी कर्नल विनायक भट की रिपोर्ट के मुताबिक, एस-15 हॉवित्‍जर तोपें परमाणु हमले करने में सक्षम है। पाकिस्‍तान के इस कदम से स्‍पष्‍ट होता है कि वह छोटे परमाणु बमों की हमले की नीति पर काम कर रहा है। पिछले काफी समय से ऐसी खबरें पाकिस्‍तान से आती रही हैं कि वह बड़े पैमाने पर छोटे परमणु बम बना रहा है। अब 52 एस-15 हॉवित्‍जर तोपों का ऑर्डर दिए जाने से यह बात काफी हद तक पुख्‍ता हो गई है कि पाकिस्‍तान किस प्‍लान पर काम कर रहा है।

कराची डिफेंस एग्‍जीबिशन में पहली बार दिखाई दी एस-15 हॉवित्‍जर तोप

कराची डिफेंस एग्‍जीबिशन में पहली बार दिखाई दी एस-15 हॉवित्‍जर तोप

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तान में आयोजित 10वें इंटरनेशनल डिफेंस एग्‍जीबिशन एंड सेमिनार (IDEAS)में इसी हफ्ते पहली बार एस-15 हॉवित्‍जर को दिखाया गया। इस बेहद आधुनिक हथियार की सिर्फ एक ही तस्‍वीर एग्‍जीबिशन से बाहर आई है, जिसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्‍तानी सेना एस-15 हॉवित्‍जर को एकदम सीक्रेट रखना चाहती है। बहरहाल, यह बात अब लगभग स्‍पष्‍ट हो गई है कि पाकिस्‍तान ने एस-15 हॉवित्‍जर को खरीदना शुरू हो गया है। पाकिस्‍तान ने अपनी तीन आर्टिलरी रेजिमेंट के लिए इन तोपों को खरीद रहा है, जिसके बाद उसकी ताकत काफी बढ़ जाएगी।

लीक हुई पाकिस्‍तान में एस-15 हॉवित्‍जर तोप के ट्रायल की फोटो

लीक हुई पाकिस्‍तान में एस-15 हॉवित्‍जर तोप के ट्रायल की फोटो

खबर यह भी है पाकिस्‍तान की सेना एस-15 हॉवित्‍जर तोपों का ट्रायल भी ले चुकी है। कराची से के पास पहाड़ी इलाके में गुप्‍त रूप से इसका ट्रायल लिया गया था। इस ट्रायल की एक तस्‍वीर लीक हुई थी, जो कि चीनी मैग्‍जीन में छपी भी है। तस्‍वीर में चीनी अधिकारी और पाकिस्‍तानी सैन्‍य अधिकारी एक साथ दिख रहे हैं। जिस वक्‍त यह तस्‍वीर खीचीं गई होगी, संभवत: उससे कुछ देर पहले ही तोप से फायरिंग भी की गई हेगी, क्‍योंकि तस्‍वीर में दिख रही तोप के पीछे आसमान में कुछ काला धुंआ उठता भी दिखाई दे रहा है।

चीनी सेना पहले से कर रही है एस-15 हॉवित्‍जर तोपों का इस्‍तेमाल

चीनी सेना पहले से कर रही है एस-15 हॉवित्‍जर तोपों का इस्‍तेमाल

कराची डिफेंस एग्‍जीबिशन से पहले चीन में जू-हा-आई एयरशो में भी एस-15 हॉवित्‍जर को पेश किया गया था। चीन की सेना- पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इन तोपों का इस्‍तेमाल शुरू कर चुकी है। चीनी सेना की 72 ग्रुप आर्मी पूर्वी कमांड में एस-15 हॉवित्‍जर का प्रयोग कर रही है।

एस-15 हॉवित्‍जर तोप के बारे में कुछ फैक्‍ट्स

-हॉवित्‍जर सिस्‍टम को ऑपरेट करने के लिए पांच लोगों की जरूरत पड़ती है और यह करीब 22.5 टन भार की क्षमता रखती है

-छोटे-मोटे गोला-बारूद के हमले से इस तोप कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके फ्रंट में आर्मर्ड केबिन है, जो कि पूरी तरह बुलेटप्रूफ है

-हॉवित्‍जर तोप हर मिनट में छह राउंड फायरिंग कर सकती है

Comments
English summary
Pakistan latest weapon from China state of the art nuclear capable SH 15 howitzer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X