क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CIA चीफ माइक पॉम्पियो बोले- मदद रोककर अमेरिका ने पाकिस्‍तान को एक मौका दिया

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

वॉशिंगटन। आतंक के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर अमेरिका से करोड़ों डॉलर की सहायता ले रहे पाकिस्‍तान को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ माइक पॉम्पियो ने खरी-खोटी सुनाई है। उन्‍होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को यह संदेश दे दिया है कि अब पहले की तरह नहीं चलेगा। पाकिस्‍तान की मदद इसलिए रोकी गई है, ताकि उसे एक मौका दिया जाए। अगर पाकिस्‍तान खुद को बदल लेता है और समस्या के समाधान के लिए आगे आते हैं तो अमेरिका दोबारा पाकिस्तान के साथ संबंध बनाने को तैयार है। हां, अगर पाकिस्‍तान ऐसा नहीं करता है तो हम अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

सीआईए चीफ बोले, ट्रंप ने दिया है पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संदेश

सीआईए चीफ बोले, ट्रंप ने दिया है पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संदेश

सीआईए प्रमुख ने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संदेश है कि आतंकियों पर कार्रवाई में ढील स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करता है तो उसकी सहायता राशि जरूर बहाल कर दी जाएगी। सीआईए प्रमुख ने यह भी पाकिस्तानी लगातार आतंकियों को शरण दे रहे हैं। ऐसे में उनकी मदद करना संभव नहीं है।

15 साल से मूर्ख बना रहा है पाकिस्‍तान

15 साल से मूर्ख बना रहा है पाकिस्‍तान

1 जनवरी 2018 को ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी। लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ नहीं मिला। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।

अब क्‍या करेगा पाकिस्‍तान

अब क्‍या करेगा पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ख्‍वाला आसिफ ने हाल ही में द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि पाकिस्‍तान का अमेरिका के साथ अब कोई अलायंस नहीं है। हमारा अलायंस तो उसी दिन टूट गया था, जबकि अमेरिका ने आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया था। आसिफ ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसने दोस्‍ती के बदले हमेशा पाकिस्‍तान को धोखा दिया है।

आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान के साथ नए सिरे से काम करेगा अमेरिकाआतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्तान के साथ नए सिरे से काम करेगा अमेरिका

Comments
English summary
Pakistan giving safe haven to terrorists not acceptable to United States, says CIA chief Mike Pompeo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X