क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने कबूलनामे पर 12 घंटे भी नहीं टिक सका पाकिस्‍तान, अब बोला- हमारे यहां नहीं है दाऊद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। शनिवार को पाकिस्‍तान ने माना कि मुंबई ब्‍लास्‍ट का मुख्‍य आरोपी और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसके देश में ही है। यह खबर खुद पाकिस्‍तान के हवाले से दी गई थी। इतना ही नहीं पड़ोसी देश ने ये भी माना था कि दाऊद न सिर्फ पाकिस्तान में रहता है, बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई भी की है। लेकिन हर बार की तरह पाकिस्‍तान फिर अपनी बातों से पलट गया। वहां के विदेश मंत्रालय ने अब इस खबर को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों (दाऊद इब्राहिम) की उपस्थिति को स्वीकार किया है।

फिर पलटा पाकिस्‍तान, बोला- हमारे यहां नहीं है दाऊद

Recommended Video

Dawood Ibrahim पर पलटा पाकिस्तान, बोला-हमारी जमीन पर नहीं है Most Wanted Don | वनइंडिया हिंदी

यह दावा निराधार और भ्रामक है। इसके अलावा उसने इस बात को भी खारिज कर दिया कि पाकिस्तान इन लोगों पर नए प्रतिबंध लगा रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी वित्त पोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बाहर होने की कोशिशों के तहत अपने यहां पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। उसने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाये हैं।

दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड छोटा शकील की बड़ी बहन की कोरोना से मौत, 1 महीने में दो बहनों की गई जानदाऊद इब्राहिम का राइट हैंड छोटा शकील की बड़ी बहन की कोरोना से मौत, 1 महीने में दो बहनों की गई जान

खबर के अनुसार इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए हैं। पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून, 2018 में पाकिस्तान को 'ग्रे लिस्ट में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सीमा बढ़ा दी गई थी।

English summary
Pakistan denies presence of Dawood Ibrahim in Karachi, says media claims are baseless.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X