क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के अखबार ने लिखा कड़वा सच, हाफिज सईद पर खोल दी पोल

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। एक ओर पाकिस्‍तान पूरी दुनिया में खुद को पाक साफ बताता घूम रहा है और दूसरी ओर खुद उसी के देश मीडिया उसे बेनकाब कर रहा है। पाकिस्‍तान के समाचार पत्र द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून ने अपने संपादकीय में देश के नीति-नियंताओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर कट्टरपंथ और आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों के खिलाफ सहानुभूति वाला दृष्टिकोण नहीं बदला गया तो पाकिस्तान आतंकवाद के नए रूप को जन्‍म दे सकता है।

संपादकीय में संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की ताजा सूची का जिक्र किया गया है, जिसमें आतंकवादी और आतंकी संगठनों के नाम हैं। इस लिस्‍ट में 139 ऐसे हैं, जिनका बेस पाकिस्‍तान में है। संपादकीय कहता है कि इस लिस्‍ट के आधार पर कई लोग ऐसा कहेंगे कि पाकिस्‍तान फेल रहा है। इशारा भारत की ओर था।

Pakistan could germinate new forms of terror Editorial

अखबार ने लिखा है, 'कट्टरपंथ को लेकर दोहरा रवैया एक तरह से सहानुभूति को दर्शाता है। इससे नए तरह का आतंक पैदा होने के लिए जमीन तैयार होती है।' अखबार ने इस बात को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है कि वैश्विक स्‍तर पर पाकिस्‍तान को समस्‍याओं को जन्‍म देने वाले राष्‍ट्र के तौर पर देखा जा रहा है।

संपादकीय में इस बात पर चिंता जताई गई है कि पाकिस्‍तान में आतंकी संगठन लगातार भर्ती कर रहे हैं। ऐसे में भविष्‍य के लिए आतंक की नई फसल तैयार हो रही है, जो एक बड़ी समस्‍या बन सकती है। हालांकि, जिन लोगों की भर्ती की जा रही है, उनके नाम किसी वैश्विक सूची में नहीं हैं, लेकिन भविष्‍य में ये लोग पाकिस्‍तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

सुरक्षा परिषद की ताजा सूची के बारे में अखबार आगे लिखता है कि जब तक आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई न की जाए, तब तक इस प्रकार की सूचियों में नाम आते रहेंगे। चिंता जताई गई है कि इस प्रकार की सूचियों को आधार बनाकर कोई भी पाकिस्‍तान को विफल राष्‍ट्र कह सकता है।

अखबार में भारत के लिहाज से जो सबसे अहम बात कही गई है उसमें हाफिज सईद का नाम ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी के साथ लिखा गया है। संपादकीय में कहा गया है कि ओसामा बिन लादेन के उत्‍तराधिकारी अयमान अल जाहिरी के बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच कहीं है।इन दिनों सबसे ज्‍यादा सुर्खियों में छाया हुआ शख्‍स, जिसका नाम हाफिज सईद है, वह भी यहीं है। उसे वो हर आजादी है, जो एक सामान्‍य नागरिक मिलती है। संपादकीय में यह भी लिखा गया है कि हाफिज सईद का नाम आतंकी गतिविधियों के चलते इंटरपोल की वांटेड लिस्‍ट में भी शामिल है।

पाकिस्‍तान को सता रहा ब्‍लैकलिस्‍ट होने का डर, विधेयक लाकर हाफिज सईद के संगठन को हमेशा के लिए बैन की तैयारी में सरकारपाकिस्‍तान को सता रहा ब्‍लैकलिस्‍ट होने का डर, विधेयक लाकर हाफिज सईद के संगठन को हमेशा के लिए बैन की तैयारी में सरकार

Comments
English summary
Pakistan could germinate new forms of terror Editorial
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X