क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान का दावा- फरवरी 2020 तक FATF की ग्रे लिस्ट से हो जाएगा बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान हर मंच पर बेनकाब होता रहा है लेकिन वह कभी सुधरने का नाम नहीं लेता। फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में शर्मिंदा होने के बाद पाकिस्तान फिर एक बार दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पाक सरकार नें मंगलवार को दावा किया कि वह फरवरी 2020 तक FATF के ग्रे लिस्ट से खुद को बाहर कर लेगा। बता दें, आतवांदियों के लिए जन्नत माने जाने वाले देश पाकिस्तान को FATF ने ग्रे लिस्ट के देशों में रखा है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अगले बैठक में FATF पाकिस्तान को पूरी तरह बैन कर देगा, लेकिन उसे सुधरने का एक और मौका दिया गया है।

Pakistan claims country will be removed from gray list of FATF by February 2020

दुनिया से अलग थलग पड़े पाकिस्तान को इस समय चौतरफा मार पड़ रही है। देश में गिरती अर्थव्यवस्था और आतंवाद का दंश पाकिस्तान के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है ऐसे में उसे किसी भी देश का साथ नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान के वित्तीय सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने FATF से कहा कि हम अपने देश को अगले वर्ष फरवरी तक ग्रे लिस्ट से बाहर कर लेगें, हमने इसके लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान सरकार की सभी संस्थाए इस समस्या से लड़ रही हैं और एक मंच पर साथ आए हैं। हम सबने पाकिस्तान से आतंकवाद मिटाने का जिम्मा उठाया है।

बता दें, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी शनिवार को दावा किया था कि पाकिस्तान फरवरी 2020 तक ग्रे लिस्ट से बाहर हो जएगा। उन्होंने यह भी बताया कि FATF ने हाल ही में संपन्न सत्र के दौरान पाकिस्तान द्वारा उठाए गए धन शोधन और आतंक के वित्तपोषण को नियंत्रित करने जैसे कदमों की सराहना भी की है। पाकिस्तान के आर्थिक मंत्री हम्माद अजहर ने भी कहा कि, पाक सरकार ने ग्रे लिस्ट से निकल कर सफेद देशों की सूची में शामिल होने के लिए FATF द्वारा निर्धारित सभी नियमों के तहत कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के रेलमंत्री ने भारत को दी गीदड़भभकी, बोले- इस बार गोली नहीं चलेगी, सीधे परमाणु युद्ध होगा

मालूम हो कि 18 अक्टूबर को FATF ने पाकिस्तान को सुधरने के लिए फरवरी 2020 तक का समय दिया है, इस दौरान भी उसने आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में वह बैन भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक FATF ने पाकिस्तान को चेतवानी भी दी है कि उसकी विफलता के कारण देश को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है।

Comments
English summary
Pakistan claims country will be removed from gray list of FATF by February 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X