क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में 59 चीनी ऐप प्रतिबंधित होने के बाद पाकिस्तान ने PUBG पर लगाया बैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में चीन के साथ सीमा तनाव के बीच 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारत में इन ऐप पर पाबंदी के बाद पाकिस्तान ने लोकप्रिय पबजी गेम को को अपने देश में बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पबजी को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिसमे कहा गया था कि पबजी गेम खेलने की लोगों को लत पड़ जाती है। पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि उसे इस बाबत कई शिकायतें मिली थीं जिसमे कहा गया था कि इस खेल को खेलने से बच्चों के शरीर और दिमाग पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

pubg

पीटीए की ओर से कहा गया है कि उन्होंने पबजी गेम के लिए इंटरनेट एक्सेस को हटा दिया है, इस मामले की सुनवाई 9 जुलाई को कोर्ट में लंबित है। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पिछले महीने एक खबर छापी थी, जिसमे कहा गया था कि लाहौर में एक लड़के ने खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस खेल को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की थी। पुलिस ने कहा था कि 16 साल के एक लड़के ने सिर्फ इसलिए खुद को गोली मार ली क्योंकि वह पबजी गेम में अपना मिशन हासिल नहीं कर सका था।

बता दें कि पबजी खेल की अक्सर ब्लॉकबस्टर किताब और फिल्म श्रृंखला "द हंगर गेम्स" से तुलना की जाती है। PUBG खेल में मौत की आभासी लड़ाई में खिलाडी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं और यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक बन गया है। पाकिस्तान के अलावा जॉर्डन, इराक, नेपाल, भारतीय के गुजरात और इंडोनेशिया के आचे प्रांत में भी पबजी खेल प्रतिबंधित है। पाकिस्तान सरकार के इस फैसले का पाकिस्तान के लोगों में मिला जुला असर है। एक तरफ जहां माता-पिता इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस खेल को खेलने वाली खिलाड़ियों में नाराजगी है।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण के खिलाफ जारी हुआ फतवाइसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण के खिलाफ जारी हुआ फतवा

Comments
English summary
Pakistan ban PUBG game saying it has negative impact on children's physical and psychological health.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X