क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल कुलभूषण जाधव मामले में ICJ में करेंगे पाक की अगुवाई

पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण जाधव मामले में पाक का पक्ष रखेंगे पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल, 8 जून को होगी सुनवाई

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल अश्तर औसफ अली इंटरनेशल कोर्ट ऑफ जस्टिस में 8 जून को पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे। भारत और पाकिस्तान की के एजेंट्स आईसीजे में कुलभूषण जाधव मामले में आगे की क्या प्रक्रिया हो इस मुद्दे पर 8 जून अपना पक्ष रखेंगे। एटॉर्नी जनरल को आईसीजे भेजने का फैसला पाकिस्तान की संसदीय कमेटी ने लिया है।

kulbhushan

नेशनल एसेंबली स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस बैठक की अध्यक्षता की, इस दौरान कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ जिस तरह से आईसीजे कोर्ट ने फैसला दिया है उसपर चर्चा की गई। रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान इस बात को भी आगे कर सकता है कि वह इस मामले की सुनवाई के लिए अस्थाई जज को नियुक्त कर सकता है। आईसीजे में उस जज को नियुक्त नहीं किया जाता है जिस देश का मामला होता है। लिहाजा पाकिस्तान इस बात की कोशिश करेगा कि एक एड हॉक जज को नियुक्त किया जाए, जो कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई करे।

इसे भी पढ़ें- स्पेन और भारत मिलकर करेंगे आंतकवाद का खात्मा- पीएम मोदी

आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव की फांसी के खिलाफ भारत ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया था। भारत ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान इस मामले में काउंसल एक्सेस नहीं दिया और उसने इसे वीएना कंवेंशन के नियम का उल्लंघन किया है। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद पाकिस्तान को इस मामले में कुलभूषण जाधव को काउंसल एक्सेस मुहैया कराने को कहा, इसके साथ ही मामले की सुनवाई पूरी नहीं होने तक फांसी नहीं दिए जाने की बात कही है।

पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली के स्पीकर ने बताया कि वह एटॉर्नी जनरल की बातों को सुना हैं और वह उनसे सहमत है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सेनेटर शेरी रहमान का स्पीकर सादिक के साथ विवाद हुआ। उनका कहना है कि जो जानकारियां हमारे साथ साझा की गई वह पहले से ही लोगों के बीच में है, हमे जो जवाब दिए गए वह संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बड़ी गलती की है। इस मामले में अगली बैठक 15 जून को होगी।

Comments
English summary
Pakistan attorney general to lead team to ICJ in Kulbhushan case. ICJ to hear the case on 8th June.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X