क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने भी चीन को दिया तगड़ा झटका, Bigo ऐप पर बैन और Tik Tok को दी सख्त चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली- चीन के हर मौसम दोस्त पाकिस्तान ने भी इसबार उसे जोर का झटका दे दिया है। इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान में पॉपुलर चाइनीज ऐप बीगो पर तो प्रतिबंध लगा ही दिया है, साथ ही उसने टिक टॉक को भी सख्त चेतावनी दी है कि अगर उसने इस्लामी परंपराओं और वहां के कानूनों का ख्याल नहीं रखा तो उसपर भी बैन लगा दिया जाएगा। चाइनीज मोबाइल ऐप पर भारत के ऐक्शन के बाद दुनियाभर में उनके खिलाफ माहौल बना है, लेकिन पाकिस्तान में उनका प्रतिबंधित किया जाना बहुत बड़ी बात है। अब यह देखने वाली बात है कि ड्रैगन इसके लिए पाकिस्तान को क्या दंड देता है या फिर उससे अपनी दोस्ती तोड़ता है।

अब पाकिस्तान ने भी दिया चीन को बड़ा झटका

अब पाकिस्तान ने भी दिया चीन को बड़ा झटका

आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान ने भी चाइनीज ऐप्स के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। जबकि, चीन और पाकिस्तान में हमेशा से पक्का याराना रहा है। लेकिन, अब पाकिस्तान बीगो ऐप की लाइव स्क्रीनिंग रोक दी है। यह पाबंदी पाकिस्तान के प्रिवेंशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक क्राइम्स ऐक्ट के तहत लगाई गई है। इससे भी बड़ी बात ये है कि इमरान खान सरकार ने भी वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के खिलाफ अंतिम चेतावनी जारी कर दी है। पाकिस्तान ने चाइनीज ऐप टिक टॉक के खिलाफ ये चेतावनी सोशल मीडिया के जरिए समाज में अश्लीलता, असभ्यता और अनैतिकता फैलाने के लिए जारी की है। बीगो को प्रतिबंधित करना और टिक टॉक को प्रतिबंधित करने के लिए चेतावनी देना पाकिस्तान के लिए बहुत ही बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान कई मायनों में चीन पर ही निर्भर है।

अश्लीलता और असभ्यता फैलाने पर कार्रवाई

अश्लीलता और असभ्यता फैलाने पर कार्रवाई

इस पाबंदी और चेतावनी जारी करने के बाद पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने कहा है, 'समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन खासकर टिक टॉक और बीगो के अनैतिक, अश्लील और असभ्य कंटेंट के खिलाफ बहुत ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका कि पूरे समाज और खासकर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।' पाकिस्तान ने साफ किया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए समाज में फैल रही अश्लीलता और अनैतिकता को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठा रहा है।

टिक टॉक को अंतिम चेतावनी

टिक टॉक को अंतिम चेतावनी

इमरान सरकार की ओर से कहा गया है कि इन सोशल मीडिया कंपनियों को कई नोटिस दिए जा चुके हैं कि वह देश के कानूनी, पारंपरिक और नैतिक मानदंडों के आधार पर अपने कंटेंट में सुधार करें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पीटीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'हालांकि, इन कंपनियों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा। इसलिए, पीईसीए के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पीटीए ने फैसला किया है की बीगो को तत्काल ब्लॉक किया जा रहा है और टिक टॉक को अंतिम चेतावनी दी जा रही है कि अश्लीलता, असभ्यता और अनैतिकता को रोकने के लिए अपने सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मेकेनिज्म तैयार करे।'

पबजी पर पहले ही लगा चुका है बैन

पबजी पर पहले ही लगा चुका है बैन

गौरतलब है कि पाकिस्तान पबजी (PUBG) पर पिछले एक जुलाई से ही पाबंदी लगा चुका है। इस पाबंदी के बारे में उसने कहा था कि यह यूजर्स को एडिक्टिव बनाता है और उसकी सेहत के लिए नुकसानदेह है। पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी के मुताबिक पाकिस्तान में पबजी के कारण युवा मानसिक अवसाद के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में युवाओं में खुदकुशी की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। इस सरकारी एजेंसी ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये भी कहा था कि पबजी गेम में कुछ दृश्य गैर-इस्लामी होते हैं, जिनको पाकिस्तान जैसे इस्लामी मुल्क में इजाजत नहीं दी जा सकती है।

भारत ने 59 चाइनीज ऐप बैन किया है

भारत ने 59 चाइनीज ऐप बैन किया है

गौरतलब है कि सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार ने पिछले महीने ही टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया था। भारत सरकार के मुताबिक ये चाइनीज ऐप देश की संप्रभूता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। भारत में टिक टॉक के अलावा जिन अहम चाइनजी ऐप्स को बैन किया गया उनमें यूसी ब्राउजर, शेयरइट,क्लैश ऑफ किंग्स, डीयू बैटरी सेवर, हेलो लाइकी, यूकैम मेकअप, एमआई कम्युनिटी, वायरस क्लीन और कैम स्कैनर जैसे पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- राफेल पहुंचने की खबरों से घबराया चीन, पहली बार तिब्बत में तैनात किया 'उड़ता अस्पताल'इसे भी पढ़ें- राफेल पहुंचने की खबरों से घबराया चीन, पहली बार तिब्बत में तैनात किया 'उड़ता अस्पताल'

Comments
English summary
Pakistan also gives a big blow to China, ban Bigo app and warns TikTok
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X