क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान ने UN में फिर से उठाया जम्मू कश्‍मीर का मसला, भारत ने कहा अपने लालच से मजबूर है देश

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। पाकिस्‍तान ने एक बार फिर ये यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जम्‍मू कश्‍मीर का मसला उठाया है। पाकिस्‍तान ने गुरुवार को भारत पर कई आरोप लगाए और पाक को हर आरोप का करार जवाब दिया गया। भारत ने पाक को सीमा के लालची देश करार दिया है। यूएन में भारत ने पाक की पोल खोलकर रख दी और कहा कि यह देश हमेशा से ही कई ऐसे प्रयास करता आया है जो पागलपन से कम नहीं हैं। यह जानते हुए भी जम्‍मू कश्‍मीर कभी भी यूएन के आत्‍मनिर्णयके एजेंडे में नहीं रहा है लेकिन फिर भी पाक बाज नहीं आ रहा है।

jammu-kashmir-150

यूएन मुखिया बोले आपस में हल निकालें भारत-पाक

पाकिस्‍तान की तरफ से यूएन में राजदूत मलीहा लोधी ने एक मीटिंग के दौरान कहा कि कश्‍मीर के लोगों से उनका आत्‍मनिर्णय का अधिकार छीना जा रहा है। यह अधिकार उन्‍हें यूएन सिक्‍योरिटी काउंसिल के 11 प्रस्‍तावों के तहत मिला है। लोधी कुछ ही दिनों में अपने पद से मुक्‍त होने वाली हैं। लोधी पर हमला बोलते हुए भारत की पहली सचिव पलोमी त्रिपाठी ने कहा, 'कश्‍मीर के लोगों की तरफ से जनमत संग्रह के अधिकार का प्रयोग सिर्फ एक प्रतिनिधिमंडल ने ही गलत तरीके से किया है। यह प्रतिनिधिमंडल हमेशा से ही क्षेत्रीय लालच को पूरा करने के मकसद से विश्‍वसनीयता हासिल करने के लिए कई व्‍यर्थ प्रयास कर चुका है।'

भारत का अभिन्‍न अंग है जम्‍मू कश्‍मीर

त्रिपाठी ने इसके साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर को भारत का एक अभिन्‍न हिस्‍सा करार दिया है। त्रिपाठी ने कहा कि सच यही है कि जम्‍मू कश्‍मीर कभी भी यूएन के उस एजेंडे में नहीं रहा है जिसमें लोगों को आत्‍मनिर्णय का अधिकार दिया जाता है। वहीं यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस ने फिर से दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान इस मसले का हल आपसी वार्ता से निकालें। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मानवाधिकारों का पूरा सम्मान भी सुनिश्चित किया जाए।

Comments
English summary
Pakistan again rakes up Kashmir issue at UN and India accuses Islamabad of ‘territorial greed'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X