क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सरहद पर तनाव, पांच पाक सैनिक मरे

ये पाकिस्तान और भारत की नियंत्रण रेखा पर होने वाली हिंसक झड़पों की ख़बर नहीं है.

मामाला डूरंड लाइन (अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान बोर्डर) का है जहां अफ़ग़ानिस्तान के कबायली लोगों ने पाकिस्तान सेना के पांच जवानों को मार गिराया और एक सैनिक को पकड़ लिया था.

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के खोश्त प्रांत के गवर्नर हुकुम ख़ान हबीबी ने बीबीसी को बताया कि पकड़े गए सैनिक 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सरहद पर तनाव, पांच पाक सैनिक मरे

ये पाकिस्तान और भारत की नियंत्रण रेखा पर होने वाली हिंसक झड़पों की ख़बर नहीं है.

मामाला डूरंड लाइन (अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान बोर्डर) का है जहां अफ़ग़ानिस्तान के कबायली लोगों ने पाकिस्तान सेना के पांच जवानों को मार गिराया और एक सैनिक को पकड़ लिया था.

हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के खोश्त प्रांत के गवर्नर हुकुम ख़ान हबीबी ने बीबीसी को बताया कि पकड़े गए सैनिक और मारे गए जवानों के शव पाकिस्तानी फौज को सौंप दिए गए हैं.

वैसे पिछले हफ़्ते शुरू हुई ये झड़प अब ख़त्म हो गई है. इसकी वजह अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाली सीमा पर पाकिस्तान की तरफ़ से बाड़ेबंदी को बताया जा रहा है.

अफ़ग़ान अधिकारियों ने बताया कि झड़प में अफ़ग़ानिस्तान के दो आम नागरिकों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.

अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान के इलाके में दाखिल हुए थे, इसी वजह से सीमा पर तैनात अफ़ग़ान सैनिकों और स्थानीय कबायली लोगों ने गोलियां चलाईं.

क्या है डूरंड लाइन

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान को नक़्शे पर आधिकारिक रूप से एक दूसरे से अलग करने वाली रेखा डूरंड लाइन कही जाती है.

दोनों मुल्कों की 2500 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है और इसका ज़्यादातर हिस्सा पहाड़ी और दुर्गम इलाका है.

डूरंड लाइन अफ़ग़ानिस्तान के पख़्तून कबायली इलाकों को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह, फाटा, बलूचिस्तान और गिलगित-बाल्तिस्तान इलाके से अलग करती है.

हालांकि इसे पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद के तौर पर देखा जाता है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की सरकारों ने कभी भी इसे बंटवारे की लकीर के तौर स्वीकार नहीं किया है.

ऐसा नहीं है कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच इस इलाके में पहली बार हिंसक झड़प हुई है.

पिछले साल मई में दोनों देशों के बीच घंटों गोलीबारी हुई थी और इसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan-Afghanistan tensions over border five Pak soldiers killed
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X