क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: चुनाव के बारे में 5 बातें, जिन्हें जानना ज़रूरी है

पाकिस्तान के मतदाता 25 जुलाई को नई सरकार के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. इस बार के चुनाव में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जो पाकिस्तान में इससे पहले कभी नहीं हुआ.

1. पाकिस्तान में किसी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. पाकिस्तान में सैन्य विद्रोह का इतिहास रहा है. यहां पहला आम चुनाव वर्ष 1970 में हुआ था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पाकिस्तान चुनाव
EPA
पाकिस्तान चुनाव

पाकिस्तान के मतदाता 25 जुलाई को नई सरकार के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. इस बार के चुनाव में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जो पाकिस्तान में इससे पहले कभी नहीं हुआ.

1. पाकिस्तान में किसी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. पाकिस्तान में सैन्य विद्रोह का इतिहास रहा है. यहां पहला आम चुनाव वर्ष 1970 में हुआ था. इस बार के चुनाव के बाद पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा दूसरा मौक़ा होगा, जब एक निर्वाचित सरकार किसी असैन्य सरकार को सत्ता सौंपेगी.

नवाज़ शरीफ
AFP
नवाज़ शरीफ

2. इस बार एक ऐसे राजनेताओं को चुनाव लड़ने की इजाज़त नहीं है, जो पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने साल 2013 का चुनाव जीता था. पिछले साल अदालत ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य पाया और भ्रष्टाचार के मामले में हाल ही में उन्हें 10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई है. नवाज़ शरीफ़ इन आरोपों से इनकार करते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से इसके लिए सेना को ज़िम्मेदार बताते हैं.

3. ये चुनाव इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है कि इसमें अति दक्षिणपंथी और अतिवादी उम्मीदवार बड़ी संख्या में चुनाव लड़ रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की चिंता जताई जा रही है कि उग्र समूहों को मुख्यधारा की राजनीति में आने का मौक़ा दिया जा रहा है. इस चुनाव में ईशनिंदा एक बड़ा मुद्दा है जिसके लिए पाकिस्तान में मौत की सज़ा का प्रावधान है.

पाकिस्तान चुनाव
Getty Images
पाकिस्तान चुनाव

4. ये चुनाव इस मायने में भी ख़ास है कि इस बार पहले के मुक़ाबले कहीं अधिक महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. पूरे देश में संसद की 272 सीटों पर लगभग 171 महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं. इनमें अली बेगम का नाम भी शुमार है जो पुरुष प्रधान क़बायली इलाक़े से चुनाव लड़ रही पाकिस्तान की पहली महिला उम्मीदवार हैं.

वैसे पाकिस्तान में चुनाव आयोग का एक नियम ये भी कहता है कि किसी चुनावी क्षेत्र में 10 प्रतिशत से कम महिलाओं की भागीदारी हुई, तो चुनावी प्रक्रिया रद्द कर दी जाती है.

5. इस बार के चुनाव में ट्रांसजेंडर्स को भी राजनीति में हाथ आज़माने का मौक़ा मिला है. पांच ट्रांसजेंडर्स उम्मीदवारों को आम चुनाव लड़ने की इजाज़त दी गई है. ट्रांसजेंडर्स, पाकिस्तान में बेहद अल्पसंख्यक समुदाय हैं, जिन्हें साल 2013 में चुनाव लड़ने की अनुमति पहली बार दी गई थी. स्थानीय ख़बरों में कहा गया है कि इस बार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की निगरानी के लिए ट्रांसजेंडर्स की सेवाएं भी ली जाएंगी.

इन्हें भी पढ़िए:

चुनाव के अलावा बलूचिस्तान के और भी ग़म हैं

नवाज़ शरीफ़ के जेल जाने का सियासी मतलब क्या

'लोग चीख रहे हैं, पाकिस्तान में इलेक्शन नहीं सेलेक्शन होने वाला है'

नवाज़ और मरियम को जेल में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan 5 Things About Elections Those Who Need to Know
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X