क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान की इंटरनेशनल बेइज्जती, 'नाराज सऊदी प्रिंस ने बीच रास्ते में ही छीन लिया था शाही विमान'

Google Oneindia News

Recommended Video

America में खराब नहीं हुआ था Imran Khan का plane,Saudi prince ने बुलाया था वापस | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक साप्ताहिक मैगजीन 'फ्राइडे टाइम्स' ने इमरान खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे के चलते इमरान खान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। मैगजीन के मुताबिक, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान संयुक्त राष्ट्र यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकलाप से इतना नाराज हो गए थे कि उन्होंने इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही अमेरिका लौटने का आदेश दिया था। इसके बाद इमरान खान सामान्य उड़ान से पाकिस्तान लौटे थे।

विमान से उतार सऊदी अरब ने की इमरान खान की बेइज्जती

विमान से उतार सऊदी अरब ने की इमरान खान की बेइज्जती

यूएन की बैठक में शामिल होने से पहले इमरान खान सऊदी अरब पहुंचे थे। देश की खस्ता माली हालत के चलते इमरान आगे की यात्रा कमर्शियल फ्लाइट से करने वाले थे। इस पर सऊदी प्रिंस ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए, न्यूयॉर्क जाने के लिए शाही विमान उपलब्ध कराया था। खबर आई थी कि खान जब 28 सितंबर को न्यूयॉर्क से इस्लामाबाद लौट रहे थे तो विशेष विमान में तकनीकी खामी आ गयी जिसके कारण प्रधानमंत्री और उनके शिष्टमंडल को न्यूयॉर्क लौटना पड़ा तथा पाकिस्तान के लिए व्यावसायिक उड़ान लेनी पड़ी।

बीच रास्ते से वापस बुलाया अपना निजी बयान

बीच रास्ते से वापस बुलाया अपना निजी बयान

पाकिस्तानी मैगजीन का दावा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी बल्कि सऊदी प्रिंस की नाराजगी के कारण विमान को इमरान के बीच दौरे से ही वापस बुला लिया गया था। पाकिस्तानी मैंगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के प्रिंस न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कूटनीति के कुछ पहलुओं से बिल्कुल सरोकार नहीं रखते थे। वह कुछ मामलों पर इमरान के रवैये से नाराज थे।

पाक सरकार ने दावे को किया खारिज

पाक सरकार ने दावे को किया खारिज

फ्राइडे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हर हाल में इमरान खान के प्रशंसक बने रहने वालों ने न्यूयार्क से लौटने पर उनका विजेता हीरो जैसा स्वागत किया। यहां तक कि इनकी तरफ से सुझाव यह भी आया कि जिस वाणिज्यिक विमान से इमरान जेद्दा से इस्लामाबाद लौट रहे हैं, उसे इमरान के प्रति सम्मान जताने के लिए एफ-17 थंडर विमानों के घेरे में लाया जाना चाहिए। इन समर्थकों को लगता है कि इमरान ने कश्मीर, इस्लामोफोबिया जैसे सभी खास मुद्दों पर धारदार तरीके से बात रखी। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जब आम सभा में इमरान बोल रहे थे तब हॉल आधा खाली पड़ा था और इमरान ने साफ तौर पर मान लिया था कि पाकिस्तान अलकायदा आतंकियों को प्रशिक्षित करता था। पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने 'फ्राइडे टाइम्स' की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे सरासर गलत और इसे इमरान की 'सफल यात्रा' को संदेह के घेरे में लाने की कोशिश बताते हुए इस पर गहरा खेद जताया है।

नुसरत जहां के दुर्गा पूजा शामिल होने पर VHP,'भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदू ही थे'नुसरत जहां के दुर्गा पूजा शामिल होने पर VHP,'भारतीय मुसलमानों के पूर्वज हिंदू ही थे'

Comments
English summary
pak magazine Friday Times claims Saudi Prince recalls his special jet flying Imran Khan mid way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X