क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाभियोग पर ट्रंप ने कहा- 'मुझे बदनाम करने की साजिश, अमेरिका दांव पर'

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका में सत्ता के कथित दुरुपयोग मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस महाभियोग प्रक्रिया में इस बात की जांच की जाएगी कि क्या ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है।

Donald Trump

इस बीच ट्रंप अपने बचाव में उतरे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है, 'हमारा देश दांव पर है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।' उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डेमोक्रेटिक सांसदों पर जांच का आक्रामक तरीका अपनाने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

America में Donald Trump के खिलाफ Impeachment की प्रक्रिया शुरू, जानें क्यों ? | वनइंडिया हिंदी

विपक्षी पार्टी ने ट्रंप पर प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में से एक जो बाईडन को नुकसान पहुंचाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति से हाथ मिलाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा, 'डेमोक्रेट से अमेरिका के लोगों के अधिकारों को खतरा है। वो आपके अधिकार छीनना चाहते हैं, आपकी स्वास्थ्य सेवाएं छीनना चाहते हैं, आपका मताधिकार, आपकी आजादी छीनना चाहते हैं।'

ट्रंप ने बताया साजिश

ट्रंप ने बताया साजिश

ट्रंप ने कहा है, 'डेमोक्रेट्स मुझे रोकना चाहते हैं, क्योंकि मैं आपके लिए लड़ रहा हूं। लेकिन मैं यह कभी नहीं होने दूंगा।' राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ हो रही महाभियोग की जांच महज एक साजिश है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसद एडम शिफ पर उन्हें बदनाम और अपमानित आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि शिफ को कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें एडम शिफ ट्रंप के खिलाफ जारी महाभियोग जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

सरकार के मुखबिर से शिकायत

सरकार के मुखबिर से शिकायत

अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने सरकार के एक मुखबिर से इस बात की शिकायत की थी कि ट्रंप ने एक विदेशी नेता से बातचीत की है। बाद में इस बात की जानकारी मिली कि वो विदेशी नेता कोई और नहीं बल्कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमीर जेलेंस्की हैं।

बाद में इस शिकायत को खुफिया इंस्पेक्टर ने ध्यान में लाने योग्य बताया। इस शिकायत की कॉपी की डेमोक्रेटिक नेताओं ने मांग भी की थी, लेकिन ना तो व्हाइट हाउस और ना ही अमेरिकी न्याय विभाग ने इसे मुहैया कराया। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है।

बाईडन के खिलाफ जांच

बाईडन के खिलाफ जांच

डेमोक्रेटिक पार्टी आरोप लगा रही है कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से ड्रेमोक्रेटिक प्रतिद्विंद्वी जो बाईडन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के दावों की जांच शुरू करने को कहा था। केवल इतना ही ट्रंप ने उनपर इस बात का भी दबाव बनाया कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें दी जा रही सैन्य सहायता पर रोक लगा दी जाएगी।

ट्रंप ने उन आरोपों से इनकार कर दिया है जिनमें कहा गया है कि उन्होंने बाईडन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के दावों की जांच करने के लिए दबाव बनाया था। जबकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने जेलेंस्की से बाईडन को लेकर बातचीत की थी। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने सैन्य मदद रोकने की धमकी इसलिए दी ताकि यूरोप भी मदद के लिए आगे आए।

सऊदी अरब: टाइट कपड़े पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर किस करने वालों को भरना होगा जुर्मानासऊदी अरब: टाइट कपड़े पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर किस करने वालों को भरना होगा जुर्माना

Comments
English summary
Our country is on risk said US President Donald Trump it has never happened before
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X