क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंड‍रवियर में कैश छिपाकर रखता था लादेन, पत्‍नी अमाल ने बताई मौत की रात की सारी कहानी

पहली बार ओसामा बिन लादेन की पत्‍नी ने बताया एक मई 2011 को एबटाबाद में क्‍या हुआ था। जब अमेरिकी नेवी सील ने एबटाबाद में बोला था हमला, ओसामा बिन लादेन ने पत्‍नी से कहा था कि वे उसे मारने आए हैं।

Google Oneindia News

लंदन। एक मई 2011 को अमेरिकी नेवी सील कमांडोज ने पाकिस्‍तान के एबटाबाद में छिपे मोस्‍ट वांटेड आतंकी और अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। अब उसकी मौत के छह वर्ष बाद उसकी सबसे छोटी पत्‍नी अमाल बिन लादेन ने इस राज से पर्दा उठाया है कि कार्रवाई के समय लादेन ने उनसे क्‍या कहा था।

अमाल बिन लादेन ने बताई कहानी

अमाल बिन लादेन ने बताई कहानी

एक मई 2011 को क्‍या हुआ था इस बारे में अमेरिका, नेवी सील कमांडोज और इंटलीजेंस विशेषज्ञों की ओर से काफी कुछ कहा जा चुका है लेकिन पहली बार लादेन की पत्‍नी ने इस बारे में कुछ बताया है। अमाल, ओसामा की चौथी और सबसे छोटी पत्‍नी है। अमाल ने कैथी स्‍कॉट क्‍लार्क और एड्रियन लेवी से इस बारे में बात की है।

लादेन की मौत पर किताब

लादेन की मौत पर किताब

ये दोनों ब्रिटेन के इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्‍ट्स हैं और इन्‍होंने लादेन पर किताब लिखी है इसका टाइटल है, 'द एक्‍साइल: द फ्लाइट ऑफ ओसामा बिन लादेन।' इस किताब में लादेन की जिंदगी के कुछ आखिरी पलों के बारे में बताया गया है। रविवार को इस किताब के कुछ अंश द संडे टाइम्‍स की ओर से जारी किए गए हैं।

हेलीकॉप्‍टर की आवाज से डरा लादेन

हेलीकॉप्‍टर की आवाज से डरा लादेन

लादेन की पत्‍नी अमाल को आज भी याद है कि कैसे अमेरिकी सेना के ब्‍लैक हॉक हेलीकॉप्‍टर्स एबटाबाद में उनके घर के कपांउंड में उतरे थे। इस घर में लादेन और उसका पूरा परिवार छह वर्षों से छिपा हुआ था। लादेन सो रहा था लेकिन आवाज के डर से उठकर बैठ गया।

लादेन ने कहा सिर्फ उसे मारने आए हैं कमांडो

लादेन ने कहा सिर्फ उसे मारने आए हैं कमांडो

जैसे-जैसे सील कमांडोज घर की ओर बढ़ रहे थे लादेन का परिवार, उसकी चार पत्नियां और बच्‍चे ऊपर के हिस्‍से में बने बेडरू में इकट्ठा हो गए और प्रार्थना करने लगे। तब लादेन ने अपनी पत्नियों से कहा कि कमांडोज उसे लेने आए हैं और वे सब नीचे चले जाएं। लादेन के शब्‍द थे, 'वे लोग मुझे चाहते हैं, तुम्‍हें नहीं।' लेकिन अमाल ने उसकी नहीं सुनी और वह अपने बेटे हुसैन के साथ वहीं पर मौजूद रही।

 लादेन के बेटे को मारी गोली

लादेन के बेटे को मारी गोली

जिस समय वे इंतजार कर रहे थे वह पल उनके लिए काफी तनावपूर्ण था। जैसे ही नेवी सील कमांडो ऊपर बने उनके बेडरूम की तरफ आए उन्‍होंने लादेन के बेटे खालिद को मार यिा। इसके बाद लादेन की बेटियों सुमाया और मरियम से उनका आमना-सामना हुआ।

अचानक हमले से बचना मुश्‍किल

अचानक हमले से बचना मुश्‍किल

अमाल को इस समय तक पता लग चुका था कि उनके बीच मौजूद किसी व्‍यक्ति ने लादेन और उनके 'सुरक्षित' ठिकानों के बारे में जानकारी दी है। अमाल यह समझ गई थी कि अब उनका सुरक्षित घर सुरक्षित नहीं रहा। किसी ने उन सबको धोखा दिया है। अमाल ने बताया कि इस तरह के हमले से बचने के लिए उनके पास कोई प्‍लान नहीं था।

लादेन का इमरजेंसी प्‍लान

लादेन का इमरजेंसी प्‍लान

अमाल के मुताबिक लादेन अपनी अंडरवियर में कुछ यूरो और वजिरिस्‍तान में मौजूद अल कायदा के बाकी अधिकारियों के नंबर छिपाकर रखता था। बस यही उसके किसी भी इमरजेंसी प्‍लान का हिस्‍सा होता था। जैसे ही नेवी टीम उनके कमरे में दाखिल हुई, उसने उन्‍हें भगाने की कोशिश कि लेकिन इस दौरान उसके पैर में गोली लग गई थी।

एक पत्‍नी ने शव की पहचान की

एक पत्‍नी ने शव की पहचान की

इसी समय उसे पता लगा कि बिन लादेन मारा जा चुका है और उसका बेटा हुसैन जो कि कांप रहा था और जिसने अपने पिता की मौत को अपनी आंखों से देखा था, उसके पास बैठा था। अमाल ने बताया कि सील कमांडो की गोली से बचने के लिए उसने अपनी सांस रोक ली थी और मरने का नाटक किया था। अमाल ने सुना कमांडो लादेन की बेटियों सुमाया और मरियम को पकड़े हुए थे। लादेन की दूसरी पत्‍नी खैरियाह डेडबॉडी के पास थी ताकि वह उसकी पहचान कर सके।

Comments
English summary
Osama Bin Laden's wife Amal told the story of the night he killed very first time.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X