क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीडियो में लादेन के बेटे हमजा लादेन ने दी अमेरिका पर हमले की धमकी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। 9/11 से अमेरिका और पूरी दुनिया को हिला कर रखने वाले अलकायदा के पूर्व और मृत चीफ ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा लादेन के बेटे ने अमेरिका पर हमले की धमकी दी है। इस वर्ष अमेरिका पर हुए उस हमले के 14 वर्ष पूरे हो जाएंगे। 14 वर्ष बाद भी अमेरिका के दिल पर उसके जख्‍म ताजे हैं। ऐसे में हमजा की धमकी इन जख्‍मों को याद दिलाने के लिए काफी है। अमेरिका पहले ही आईएसआईएस पर कंट्रोल करने की जंग लड़ रहा है और उसे कोई सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है।

hamza-bin-laden

अमेरिका के दोस्‍तों को भी चेतावनी

लादेन के बेटे हमजा ने न सिर्फ अमेरिका बल्कि ब्रिटेन और अमेरिका के कई सहयोगी देशों पर आतंकी हमले करने की धमकी दी है। हमजा ने अलकायदा के नए ऑडियो मैसेज में आतंकवादी हमले करने की बात कही है। हमजा की उम्र 25 वर्ष है।

हमजा को 'क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर' यानी आतंक का नया राजकुमार कहा जाता है। अल कायदा और दूसरे आतंकी संगठनों के अंदर यह बात काफी मजबूती से कही जाती है कि हमजा भविष्‍य में अपने पिता की विरासत को संभालेगा।

क्‍या कहा हमजा ने

अपने ऑडियो मैसेज में हमजा ने आतंकियों से अपील की है। उसने कहा है कि हमें अपनी जंग को काबुल, गाजा और बगदाद से निकालकर वॉशिंगटन, लंदन, पेरिस और तेल अवीव तक ले जाना होगा। यह आप सभी लोगों की 'ड्यूटी' है। हमजा ने दुनिया भर में ईसाई और यहूदी ताकतों पर हमले करने की अपील की है।

हमजा का यह संदेश जून में रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन इसे कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है। अलकायदा के इस मैसेज में आईएसआईएस का कोई जिक्र नहीं है। इस ऑडियो के जरिए हमजा की रणनीति दुनिया में जेहाद को फैलाना है।

वजूद हासिल करने की कोशिश

अलकायदा की ओर से जारी इस ऑडियो को ट्वीट किया गया है। इसमें हमजा अमेरिका और उसके सहयोगी देशों पर हमला करने की धमकी दे रहा है। हमजा ने खासतौर पर तेल अवीव, लंदन, पेरिस और वॉशिंगटन जैसे बड़े शहरों पर हमले का जिक्र किया है।

हमजा, ओसामा के साथ अफगानिस्तान में अलकायदा के गठन के बाद लंबा समय बिता चुका है। अलकायदा का मानना है कि हमजा के कमान संभालने के बाद आतंकी संगठन अपनी खोई जमीन हासिल कर सकता है।

ओसामा की मौत के बाद से और आईएसआईएस के सामने आने के बाद से ही अलकायदा अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है।

Comments
English summary
Osama Bin Laden's son Hamza Bin Laden asks Jihadists for lone wolf attack in US and allies. Hamza known as 'Crown Prince of Terror' and he is only 25 years of age.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X