क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ष 2020 में ओप्रा विन्‍फ्रे अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए पेश करेंगी दावेदारी

मशहूर टॉक शो क्‍वीन ओप्रा विन्‍फ्रे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर कसा तंज। कहा डोनाल्‍ड ट्रंप का राजनीतिक उदय एकदम कल्‍पना से परे। अब वह भी वर्ष 2020 के चुनावों के बारे में सोच रही हैं।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। कभी अमेरिका के बिजनेस टायकून रहे डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनेंगे इस बारे में भले ही ट्रंप को यकीन रहा हो, लेकिन कई लोगों को नहीं था। इन्‍हीं कुछ लोगों में से एक हैं टॉक शो क्‍वीन ओप्रा विन्‍फ्रे। विन्‍फ्रे का कहना है कि ट्रंप का राजनीतिक उदय एकदम विचार से परे है। अब वह सोच रही हैं कि क्‍या वह भी एक ऐसी अमेरिकी राष्‍ट्रपति बन सकती हैं जो ओवल ऑफिस से लोगों का मनोरंजन करें।

ओप्रा-विन्‍फ्रे-बनेंगी-अमेरिका-की-अगली-राष्‍ट्रपति

अगर ट्रंप बन सकते हैं तो मैं भी

ओप्रा ने ब्‍लूमबर्ग के डेविड रुबेनस्‍टीन को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि जब ट्रंप ने नवंबर में चुनाव नहीं जीता था तो उन्‍हें लगता था कि वह राष्‍ट्रपति के पद के लिए योग्‍य नहीं हैं। लेकिन अब और नहीं। ओप्रा ने कहा, 'मैंने वास्‍तव में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, मैंने कभी इस सवाल के बारे में नहीं सोचा। लेकिन जब रिय‍ल्‍टी शो आइकॉन ट्रंप, राजनीतिक अनुभव वाली हिलेरी क्लिंटन को हरा सकते हैं तो अब मुझे भी इस पर सोचना चाहिए।' हालांकि बाद में ओप्रा ने खुद ही साफ कर दिया कि वह राष्‍ट्रपति चुनावों में किस्‍मत आजमाने के बारे में नहीं सोच रही हैं। वहीं इंटरनेट पब्लिशर मैट ड्रूज ने बुधवार को इस अफवाह को हवा दे दी कि वह वर्ष 2020 में ओप्रा को राष्‍ट्रपति पद पर देखना चाहते हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया ओप्रा वर्सेज ट्रंप अमेरिकी इतिहास की सबसे रोचक दौड़ होगी।

25 वर्ष तक टेलीकास्‍ट हुआ ओप्रा का शो

अभी तक अमेरिका को कोई भी महिला राष्‍ट्रपति नहीं मिली है। अगर ओप्रा ऐसा करती हैं तो फिर वह पहली महिला होंगी जो यह राजनीति इतिहास लिखेंगी। उन्‍होंने इंटरव्‍यू में कहा कि उन्‍होंने अपना करियर खुद बनाया है। वर्ष 1984 में जब उन्‍हें एम शिकागो होस्‍ट करने का मौका मिला था तो उनके दोस्‍तों को लगा था कि वह असफल हो जाएंगी क्‍योंकि उनका शो लीजेंड्री इंटव्‍यूवर फिल डोनाह्यू के साथ टक्‍कर में था। ओप्रा के पास आज उनका खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड है और 'ओन' केबल टीवी नेटवर्क है। इसके अलावा उनका टॉक शो 'द ओप्रा विन्‍फ्रे शो' 25 वर्ष तक टेलीकास्‍ट हुआ था। साथ ही उन्‍होंने एक फिल्‍म 'द कलर पर्पल' में भी काम किया था। आज उनके मिलियन फैंस हैं जो दुनियाभर में फैले हुए हैं।

Comments
English summary
Talk show queen Oprah Winfrey said that improbable political rise of Donald Trump has made her to think about presidency.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X