क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस ऑपरेशन में बगदादी मारा गया, उसमें सैनिकों और कुत्तों के अलावा रोबोट भी था साथ

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन (आईएसआईएस/आईएसआईएल) के संस्थापक अबु बकर अल बगदादी को अमेरिकी सेना ने उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक स्पेशल ऑपरेशन में मार दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इस ऑपरेशन में सेना का एक प्रशिक्षित कुत्ता भी घायल हो गया है। ये एक ऐसा ऑपरेशन था, जो कई मामलों में काफी अलग था।

Donald Trump

ट्रंप ने ऑपरेशन से संबंधित अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सेना इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए आठ हेलिकॉप्टर के साथ पहुंची थी। सेना के साथ प्रशिक्षित कुत्ते और एक रोबोट भी था। यह ऐसा पहला ऑपरेशन था, जिसमें एक रोबोट भी साथ गया था। कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर बगदादी एक सुरंग में चला गया था। और उसी सुरंग में जाकर बगदादी ने खुद को उड़ा लिया। हालांकि ऑपरेशन में रोबोट का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

एक प्रशिक्षित कुत्ता घायल हो गया है

एक प्रशिक्षित कुत्ता घायल हो गया है

इन कुत्तों के बारे में ट्रंप ने कहा, 'मैं उन्हें कुत्ता कहता हूं, खूबसूरत कुत्ते। इनमें से एक प्रशिक्षित कुत्ता घायल हो गया है और वापस लौटा है। उन्होंने इतनी जल्दी उस रास्ते पर ब्लास्ट कर लिया। यह अनोखा था। क्योंकि इमारत काफी मजबूत थी। उन्होंने अपने तरीके से विस्फोट किया। यह अविश्वसनीय है कि कोई भी ना मारा गया और ना ही घायल हुआ।'

ट्रंप ने कहा, हमारे पास एक रोबोट था

ट्रंप ने कहा, हमारे पास एक रोबोट था

रोबोट के साथ होने के तर्क को समझाते हुए ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास एक रोबोट था क्योंकि हम डर गए थे कि वह (बगदादी) आत्महत्या करने वाला है और अगर आप उसके करीब जाते हैं और वो धमाके में मरता है तो आप भी मर सकते हैं।' ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें पल-पल की जानकारी मिल रही थी। जब बगदादी ने खुद को सुरंग में उड़ा लिया तो वो काफी भयानक था, उसने अपने तीन बच्चों को भी साथ में उड़ा लिया। ट्रंप ने कहा कि रोबोट का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

अंतिम समय डर से भरा हुआ था

अंतिम समय डर से भरा हुआ था

अंतिम समय डर से भरा हुआ था ट्रंप ने इस बारे में व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक रूम से बताया कि बगदादी का अंतिम समय डर से भरा हुआ था। ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि 'अमेरिकी सैनिकों ने बगदादी को दौड़ाया है, वो चीख रहा था, रो रहा था और चिल्ला रहा था। वो एक ऐसा कायर था जो मरना नहीं चाहता था। वो कुत्ते की मौत मरा है। वो एक कायर था।'

पीएम मोदी और डोभाल से मिला यूरोपीय यूनियन के 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल, कश्मीर पर की चर्चापीएम मोदी और डोभाल से मिला यूरोपीय यूनियन के 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल, कश्मीर पर की चर्चा

Comments
English summary
operation in which baghdadi killed forces also had robot with trained canines said trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X