क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: Trump का पूर्व कसीनो 20 सेकंड में जमींदोज, हॉलीवुड फिल्मों में आया नज़र, 8 मंजिला ऊंचा मलबा

Google Oneindia News

Donald Trumps Casino Demolished: वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के अटलांटिक शहर में स्थित पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्लाजा, जो कभी अपने कसीनों के लिए मशहूर हुआ करता था, धराशायी कर दिया गया है। ट्रंप का ये प्लाजा अब मरम्मत करने के योग्य नहीं रह गया था और इसकी दीवारों की परतें उघड़कर जमीन पर गिरने लगी थीं।

Recommended Video

Video: Trump का पूर्व कसीनो 20 सेकंड में जमींदोज, हॉलीवुड फिल्मों में आया नज़र, 8 मंजिला ऊंचा मलबा
32 मंजिला इमारत 20 सेकंड में ध्वस्त

32 मंजिला इमारत 20 सेकंड में ध्वस्त

32 मंजिला विशाल इमारत को जमींदोज होने में 20 सेकंड से भी कम समय लगा। जब इस बिल्डिंग को विस्फोट करके जमींदोज किया जा रहा था उस दौरान लोग दूर खड़े इसे देख रहे थे। बिल्डिंग के गिरते ही सभी खुशी से चिल्लाने लगे।

ट्रंप के सबसे खास कसीनों में शामिल रहा इस प्लाजा की विदाई को लाइवस्ट्रीम भी किया गया जिसे हजारों लोग देख रहे थे। बिल्डिंग के गिरने के बाद अब अटलांटिक शहर के केंद्र में स्थित इस जगह के विकास का रास्ता खुल गया है।

9 बजे के आसपास जोरदार विस्फोटों की एक श्रृंखला ने इमारत को हिला दिया, जो तब तक सामने से लहर में गिरना शुरू हो गई जब तक कि यह समुद्र तट और बोर्डवॉक को ढकने वाले धूल के विशाल बादल में सीधे नीचे गिर नहीं गया। कुल मिलाकर, यह संरचना को फंसाने में 20 सेकंड से भी कम समय लगा। ध्वस्त होने के बाद इसका मलबा ही 8 मंजिल के बराबर ऊंचाई तक बना हुआ है।

विस्फोटक लगाकर ढहा दी बिल्डिंग

विस्फोटक लगाकर ढहा दी बिल्डिंग

बिल्डिंग को गिराने के लिए बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास बिल्डिंग में एक के बाद एक लगातार कई विस्फोट किए गए जिसने पूरी इमारत को हिला दिया। इसके बाद बिल्डिंग में पीछे की तरफ से गिरना शुरू हुई और आगे की तरफ बढ़ते हुए पूरी की पूरी जमींदोज हो गई। बिल्डिंग गिरने के बाद वहां पर काफी देर तक धूल और धुएं का गुबार छाया रहा।

अटलांटिक शहर के मेयर ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। उन्होंने कहा कि इमारत गिरने के बाद इसका मलबा ही 8 मंजिला ऊंचा है और इसे हटाने में जून तक का समय लगेगा। इसका कुछ हिस्सा पर्यावरणविद लेने की सोच रहे है जो इसकी मदद से अटलांटिक शहर के किनारे पर कृत्रिम फिशिंग रीफ बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

32 मंजिला मुख्य बिल्डिंग के अलावा बने बोर्डवॉक और कसीनो की पंक्ति के साथ मुख्य सड़क पर स्थित कसीनो-होटल कॉम्प्लेक्स के अतिरिक्त हिस्सों को अभी नहीं गिराया गया है। इसे आगे चलकर विस्फोटकों की जगह भारी मशीनों की मदद से गिराया जाएगा।

मशहूर हस्तियों का पसंदीदा स्थान

मशहूर हस्तियों का पसंदीदा स्थान

एक समय था जब ये प्लाजा अटलांटिक सिटी के सबसे सफल कसीनों में था। ओशन इलेवन फिल्म अगर देखी हो तो जरा इस कसीनों को याद कीजिएगा। फिल्म में यह नजर आया था लेकिन 2014 में इसे बंद कर दिया गया था। ये ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 3 साल पहले की बात है।

ट्रंप के इस कसीनो में 1984 से 1991 तक कसीनो के इवेंट मैनेजर के रूप में काम करने वाले बर्न डिलन कहते हैं, "जिस तरह से ट्रंप प्लाजा और अटलांटिक सिटी को पूरी दुनिया के सामने रखा वह अविश्वसनीय था।"

वो कहते हैं कि "हल्क होगन से माइक जैगर और कीथ रिचर्ड्स तक, सभी को आप यहां एक साथ देख सकते थे। टायसन की लड़ाई से एक रात पहले तो मैने अपने ट्रैक में जो कुछ देखा उससे मेरी सांसें ही रुक गई। मैने देखा कि जगह भर रही और सामने दो लोग आपस में बात कर रहे थे। ये थे जैक निकोलसन और वॉरेन बीटी।"

उन्होंने आगे कहा कि "आप जरा अंदाजा लगाइए, कि आपके पास मैडोना और सीन पेन, बारबरा स्ट्रीसैंड और ड्वेन जॉनसन, मुहम्मद अली, ओपरा डोनाल्ड साथ में बैठे हों।"

बरी होकर डोनाल्ड ट्रंप बोले- जारी है अमेरिका को महान बनाने का अभियान तो हॉलीवुड ने जमकर लताड़ाबरी होकर डोनाल्ड ट्रंप बोले- जारी है अमेरिका को महान बनाने का अभियान तो हॉलीवुड ने जमकर लताड़ा

Comments
English summary
one time donald trumps top casino in Atlantic city demolished
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X