क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो गुस्‍से में पांच साल के बच्‍चे को मॉल की बालकनी से फेंक दिया नीचे

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के मिनेसोटा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्‍यक्ति ने पांच वर्ष के बच्‍चे को सिर्फ इसलिए मॉल की बालकनी से नीचे फेंक दिया क्‍योंकि एक महिला ने उसे ठुकरा दिया था। बच्‍चा बुरी तरह से जख्‍मी है और अब अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। दोषी 24 वर्ष के इमैनुलए अरांडा मिनेपोलिस के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-मुसलमान समझकर 13 वर्ष की भारतीय बच्‍ची को मारी कार से टक्‍करयह भी पढ़ें-मुसलमान समझकर 13 वर्ष की भारतीय बच्‍ची को मारी कार से टक्‍कर

19 वर्ष रहना होगा जेल में

19 वर्ष रहना होगा जेल में

मंगलवार को अरांडा ने मॉल ऑफ अमेरिका की बालकनी से पांच वर्ष के बच्‍चे को नीचे फेंकने की बात स्‍वीकार की है। अरांडा को तीन जून को सजा सुनाई जाएगी। माना जा रहा है कि उसे 19 वर्ष तक जेल में रहना पड़ेगा। हेनिनपिन काउंटी डिस्‍ट्रीक्‍ट कोर्ट में अरांडा के मामले की सुनवाई हुई है। डिस्‍ट्रीक्‍ट अटॉर्नी के ऑफिस के प्रवक्‍ता चुक लास्‍वेस्‍की ने बताया है कि अरांडा 19 वर्ष की सजा पर रजामंद हैं। अरांडा को फर्स्‍ट डिग्री मर्डर का दोषी पाया गया है। इसके लिए कम से कम 20 वर्ष की सजा दी जाती है।

40 फीट की ऊंचाई से फेंका बच्‍चे को

40 फीट की ऊंचाई से फेंका बच्‍चे को

अरांडा के वकील की ओर से इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है। अरांडा को दो मिलियन डॉलर का बॉन्‍ड भी भरना पड़ेगा। अरांडा मानसिक बीमारी का शिकार रहे हैं और पूर्व में भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्‍हें एक बार पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अरांडा ने कोर्ट में जाचंकर्ताओं के सामने यह बात स्‍वीकारी है कि उन्‍होंने पांच वर्ष के बच्‍चे को 40 फीट यानी 12 मीटर की ऊंचाई से फेंका था। अरांडा, इस घटना से पहले साल 2015 में दो बार इसी मॉल में दो बार लोगों पर हमला कर चुके हैं। एक बार तो उन्‍हें मॉल में एंट्री करने से ही बैन कर दिया गया था।

दो बार बैन हुई मॉल में एंट्री

दो बार बैन हुई मॉल में एंट्री

अरांडा कई वर्षों से मॉल जा रहे थे और यहां पर वह एक महिला से बात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन महिला ने उन्‍हें ठुकरा दिया। इस वजह से वह नाराज हो गए। अरांडा की मानें पहले तो उन्‍होंने उस महिला की जान लेने की भी कोशिश की लेकिन बाद में उन्‍होंने अपना इरादा बदल दिया और बच्‍चे को नीचे फेंक दिया। बच्‍चे की जान तो बच गई लेकिन उसके सिर में काफी चोट आई है और सिर के बल गिरने की वजह से उसका काफी खून भी बहा। साथ ही उसके हाथ और पैर में भी फ्रैक्‍चर है।

बच्‍चे की हालत गंभीर

बच्‍चे की हालत गंभीर

बच्‍चे की हालत काफी गंभीर है और गो फंड कैंपेन पर अब तक एक मिलियन डॉलर से ज्‍यादा की रकम उसके लिए इलाज के लिए आ चुकी है। गोफंड पर 'हेल्‍प फॉर लैंडेन' इस नाम से एक कैंपेन चलाया जा रहा है। पिछले माह इस बच्‍चे की हालत कुछ सुधरी है। लैंडेन को फुटबॉल खेलना पसंद है। वह अपने भाई और बहन के साथ हॉकी भी खेलता है। गोफंड कैंपेन की ओर से इस समय 13 वर्ष की भारतीय मूल की धृति नारायण के लिए भी एक कैंपेन चलाया जा रहा है। धृति पिछले दिनों अमेरिका में हेट क्राइम का शिकार हुई हैं और अभी कोमा में हैं।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
On being rejected by a woman, man tosses a 5 year old kid off mall balcony in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X