क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे अमीर आदमी के तलाक पर बोले डोनाल्‍ड ट्रंप-बहुत खूबसूरत

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एमेजॉन के हेड और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति जेफ बिजोज और मैकेंजी बिजोज के बीच हो रहे तलाक पर टिप्‍पणी की है। बिजोज और मैंकेंजी का तलाक करीब 140 बिलियन डॉलर का है और इसे दुनिया का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। गुरुवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप से व्‍हाइट हाउस के बाहर मीडिया ने इस तलाक पर उनकी राय मांगी थी। इस पर ट्रंप ने जव‍ाब दिया और इसे एक खूबसूरत फैसला बताया। एमेजॉन का मुखिया होने के अलावा बिजोज अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट में भी मालिकाना हक रखते हैं। यह अखबार हमेशा ट्रंप और उनके प्रशासन का आलोचक रहा है। इसके अलावा ट्रंप और बिजोज के बीच कई बार शब्‍दों की जंग भी देखने को मिली है।

jezz-bezoz-mackanzie-divorce

बिजोज को दी बेस्‍ट विशेज

तलाक पर शुरुआती टिप्‍पणी करने के बाद एक रिपोर्टर ने ट्रंप से कहा, 'बस सिर्फ इतना ही।' इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, 'मैं बिजोज को गुडलक विश करता हूं। यह बहुत ही खूबसूरत होने वाला है।' अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप खुद भी दो बार तलाक की प्रक्रिया से गुजर हो चुके हैं। मेलानिया उनकी तीसरी पत्‍नी हैं। हाल ही में जेफ बिजोज और उनकी पत्‍नी मैकेंजी के बीच तलाक की खबरें उस समय सार्वजनिक हुईं जब जेफ के ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया गया था। जेफ ने लिखा था कि दोनों अब अपनी जिंदगी दोस्‍तों के तौर पर बिताना चाहते हैं। जेफ बिजोज और मैकेंजी के चार बच्‍चे , तीन बेटे और एक बेटी है।

जेफ फिलहाल न्‍यूज एंकर रही 49 वर्षीय लॉरेन को डेट कर रहे हैं। सांचेज का भी पति से तलाक हो चुका है और 13 वर्ष बाद पैट्रिक व्‍हाइटसेल से उनकी शादी खत्‍म हो चुकी है। बिजोज और मैकेंजी के बीच 25 वर्ष की शादी के बाद तलाक हो रहा है। शादी के समय दोनों ने किसी तरह का कोई प्रिनअप साइन नहीं किया था। इसकी वजह से 48 वर्षीय मैकेंजी एमेजॉन के सीईओ की 137 बिलियन डॉलर में से आधी संपत्ति की हकदार हैं।

Comments
English summary
On Amazon head Jeff Bezos 140 billion dollar divorce US President Donald Trump has said, 'it is going to be a beauty.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X