क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! चीन में फूड पैकेट पर जिंदा मिला कोरोनावायरस, दुनिया ने पहली बार देखा जानलेवा वायरस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीनी स्वास्थ्य प्रशासन ने दावा किया है कि उन्होंने चीनी क्विंगदाओ बंदरगाह शहर में इंपोर्टेड फ्रोजन समुद्री मछली के पैकेट पर जीवित नोवल कोरोनावायरस मिला है। शनिवार को जारी एक बयान में चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने बताया कि दुनिया में यह पहला मौका है जब फ्रोजन फूड की बाहरी सतह पर वायरस को जिंदा पाया गया है। निः संदेह यह उन लोगों के लिए खतरे का संकेत है, जो मछली खाते हैं और उनके लिए तो और बड़ा खतरा है, जो इंपोर्टेड मछली खाने के शौक रखते हैं।

Recommended Video

Coronavirus: China में फूड पैकेट पर जिंदा मिला Virus, पहली बार देखा गया Corona | वनइंडिया हिंदी
virus

क्या China-USA संबंधों में लौट रही मिठास, चीन के इस कदम से ट्रंप को चुनाव में होगा फायदा!क्या China-USA संबंधों में लौट रही मिठास, चीन के इस कदम से ट्रंप को चुनाव में होगा फायदा!

हाल में क्विंगदाओ शहर में 1.1 करोड़ नागरिकों की टेस्टिंग करवाई गई

हाल में क्विंगदाओ शहर में 1.1 करोड़ नागरिकों की टेस्टिंग करवाई गई

गौरतलब है हाल ही में क्विंगदाओ शहर में कोरोनावायरस मामलों का एक समूह सामने आया था। आनन-फानन में वहां के प्रशासन ने शहर के करीब 1.1 करोड़ नागरिकों की कोरोना टेस्टिंग करवा डाली। सुखद बात यह रही है कि शहर में संक्रमितों का ऐसा नया समूह नहीं पाया गया। गत जुलाई में चीन ने फ्रोजेन झींगे के इंपोर्ट पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दी थी, क्योंकि फ्रोजेन झींगा मछली के पैकेट और कंटनेर के अंदरूनी हिस्सों में कोरोनावायरस पाया गया था। सीडीसी के मुताबिक उसे क्विंगदाओ में इंपोर्टेड कॉड मछली के पैकेट के बाह जिंदा वायरस मिला था।

संक्रमित इंपोर्टेड पैकेट्स के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है

संक्रमित इंपोर्टेड पैकेट्स के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है

सीडीसी से हवाले से चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के बताया कि शहर में हाल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद उसके स्रोत की जांच के दौरान उक्त खुलासा हुआ है, जिससे यह साबित हो गया है कि जीवित नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पैकेट्स के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि पैकेट्स किस देश से इंपोर्ट किया गया था। एंजेसी की ओर से जारी एक बयान कहा गया है कि चीन के बाजार में कोल्ड चेन फूड सर्कुलेटिंग का जोखिम कोरोनावायर से दूषित हो रहा है।

चीन के 24 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 21 लाख नमूनों का टेस्ट किया गया

चीन के 24 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 21 लाख नमूनों का टेस्ट किया गया

उल्लेखनीय है गत 15 सितंबर तक चीन के 24 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 20 लाख 98 हजार नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिसमें से 6 लाख 70 हजार कोल्ड चेन फूड अथवा फूड पैकेजिंग से लिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि जीवित पाया गया नोवल कोरोनावायरस फ्रोजन फूड पैकेट पर बरामद किया गया है। इससे अब इंपोर्टेड फ्रोजेन फूड पर असर पड़ना सुनिश्चित हो गया है।

Comments
English summary
The Chinese Health Administration claimed to have found the surviving novel coronavirus on a packet of frozen sea fish imported into the port city of Qingdao, China. In a statement released on Saturday, the Chinese Center for Disease Control and Prevention said that this is the first time in the world that the virus has been found alive on the outer surface of frozen food. Of course, this is a danger signal for those who eat fish and there is a greater danger for those who are fond of eating imported fish.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X