क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: ओमान के रेगिस्‍तान में एक ही दिन में हुई तीन साल की बारिश, 13 की मौत

खाड़ी देश ओमान में तूफन मेकुनू की वजह से हालात चौपट हो गए हैं और पूरा दक्षिणी ओमान तूफान के बाद पैदा हुए अस्‍त-व्‍यस्‍त हालातों से जूझ रहा है। ओमा ने सटे देश यमन पर भी इसका खासा असर पड़ा है। दक्षिणी ओमान के शहर सलालेह में तो एक दिन में ही तीन साल के बराबर बारिश हो गई है।

Google Oneindia News

मस्‍कट। खाड़ी देश ओमान में तूफन मेकुनू की वजह से हालात चौपट हो गए हैं और पूरा दक्षिणी ओमान तूफान के बाद पैदा हुए अस्‍त-व्‍यस्‍त हालातों से जूझ रहा है। ओमा ने सटे देश यमन पर भी इसका खासा असर पड़ा है। दक्षिणी ओमान के शहर सलालेह में तो एक दिन में ही तीन साल के बराबर बारिश हो गई है। इस बारिश और तूफान की वजह से करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। साइक्‍लोन मेकुन की वजह से आठ लोग लापता है और जगह-जगह पर बाढ़ के हालात हैं। सलालेह, ओमान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां पर बारिश की वजह से कई लोग अपनी ही जगह पर फंस गए हैं।

170 से 180 किमी की स्‍पीड से हवाएं

170 से 180 किमी की स्‍पीड से हवाएं

सलालेह में कई लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं लेकिन अब यहां के बीच पर पर्यटक नजर नहीं आ रहे हैं। तूफान की वजह से यहां मलबा पड़ा हुआ है और गंदगी भी हो गई है। भारत के मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि ओमान में तूफान की वजह से 170 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। तूफान को बहुत ही खतरनाक करार दिया गया है। इस तूफान को कैटेगरी 3 का तूफान बताया जा रहा है। ओमान के लोगों की मानें तो यह इतना खतरनाक था कि उन्‍हें लग रहा था कि अब दुनिया खत्‍म हो जाएगी। बाहर जाना तो दूर की बात है घरों की खिड़कियों को भी बंद करने में खासी मशक्‍कत करनी पड़ रही थी।

अब तक 278.2 मिलीमीटर बारिश

अब तक 278.2 मिलीमीटर बारिश

सड़कों पर पानी भरा हुआ है और पेड़ों की टहनियां और पत्तियां पानी में भरी हुई है। कई अंडरपास ऐसे लग रहे हैं जैसे कोई झील हो और लोग अपनी-अपनी कारों को भी छोड़कर भाग गए हैं। सलालेह पोर्ट जिसे देश का एंट्री गेट कहते हैं बंद हो गया है। सलालेह पोर्ट अथॉरिटीज का कहना है कि 72 घंटें के बाद ही खोला जा सकेगा। सलालेह और आसपास के इलाकों में करीब 200 मिलीमीटर से ज्‍यादा की बारिश हो सकती है और यह आंकड़ा हर वर्ष होने वाली बारिश का दोगुना है। ओमान में तूफान के बाद करीब 278.2 मि‍लीमीटर तक की बरसात हो चुकी है और प्रतिवर्ष होने वाली बारिश का तीन गुना है।

तीन दिनों की छुट्टियां

तीन दिनों की छुट्टियां

देश के श्रम मंत्रालय ने धोफार क्षेत्र में मौजूद सभी प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनियों और संस्‍थानों के लिए तीन दिनों तक की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। वहीं देश के सेंट्रल बैंक की ओर से मुद्रा विनियम, बैंकों, वित्‍त और बाकी जरूरी कामों पर भी तीन दिनों तक के लिए रोक लगा दी गई है। ओमान पहुंचने से पहले इस तूफान ने यमन के सोकोत्रा में तबाही मचाई थी। यहां पर तूफान के बाद 500 परिवार बेघर हो गए हैं। ओमान का सलालेह इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुला हुआ है और वहां पर ज्‍यादा नुकसान नहीं हो पाया है।

Comments
English summary
Oman cyclone brings three years rainfall on a single day 13 people are dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X