क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

म्यूजिक कम्पोज और फोटोग्राफी करते हुए ओलिवर डसॉल्ट ने बनाया था राफेल, जानिए संपत्ति और निजी जिंदगी की कहानी

राफेल के मालिक ओलिवर डसॉल्ट की निजी जिंदगी और संपत्ति जानिए, हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई है मौत। म्यूजिक कंम्पोज करते करते जिन्होंने बना डाला राफेल

Google Oneindia News

Rafale owner Olivier Dassault died in helicopter crash: पेरिस: भारत के दुश्मन भारत की जिस ताकत राफेल एयरक्राफ्ट से कांपते हैं उसे बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट के मालिक ओलिवर डसॉल्ड की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो चुकी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं रफाल के मालिक की संपत्ति कितनी है और लड़ाकू विमान बनाने के अलावा उनकी क्या क्या और खासियतें थीं? क्या आप जानते हैं कि कई फिल्मों में म्यूजिक देने के बाद फोटोग्राफी करते हुए उनके दिमाग में राफेल बनाने का आइडिया कैसे आया? जी हां...डसॉल्ट के मालिक ओलिवर डसॉल्ड का शौक सिर्फ लड़ाकू एयरक्राफ्ट बनाने नहीं बल्कि म्यूजिक कंपोज करना भी था और उन्होंने कई गानों के लिए धून का भी निर्माण किया था।

Olivier Dassault

दादा ने कहा- युद्ध के लिए हरदम तैयार

फ्रेंच बिलिनेयर और सांसद ओलिवर डसॉल्ट (Olivier Dassault ) सिर्फ विमान ही नहीं बनाते थे बल्कि फ्रांस की राजनीति में भी उनका काफी प्रभाव था। वो एक सांसद थे और डसॉल्ट ग्रुप में फिलहाल वे स्ट्रैटिजी एंड डेवलपमेंट विंग के प्रेसिडेंट थे। लेकिन उनका पहला शौक फोटोग्राफी और म्यूदिग बनाना था। अपनी जिंदगी के शुरूआती दिनों में उन्होंने कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कम्पोजर का काम का था और वहीं से उनके दिमाग में दुनिया का सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट राफेल बनाने का विचार आया था। फ्रांस की राजनीति में उनकी पहचान कद्दावर नेता के रूप में होती थी। वर्तमान में वह फ्रांस के नेशनल असेम्बली में प्रतिनिधि थे। फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स 2020 में वे दुनिया में 361वें पायदान पर थे। ओलिवर डसॉस्ट मार्केल डसॉल्ट के पोते हैं जिन्होंने एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Dassault Aviation की स्थापना की थी। आपने राफेल विमान का नाम तो सुना ही होगा। इसी कंपनी ने इस फाइटर जेट का निर्माण किया है। ओलिवर डसॉल्ट की उम्र 69 साल थी। ओलिवर डसॉल्ट ने दो शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने 1989 में Carole Tranchant से की थी मगर उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी Natacha Nikolajevic से 2009 में की थी।

Olivier Dassault rafale

ओलिवर डसॉल्ट के दादा एयरोनॉटिकल इंजीनियर थे और उनका पहले नाम मार्कल बलोच था मगर बाद में उन्होंने अपना सरनेम बदलकर मार्केल डसॉल्ट कर लिया था। डसॉल्ट एक फ्रांसिसी नाम है जिसका मतलब होता है 'आक्रामण करने के लिए तैयार'। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ओलिवर डसॉल्ट के दादा ने फ्रांस एयरक्राफ्ट को नई ऊंचाई प्रदान करते हुए उसमें प्रोपेलर लगाया था, जिसकी मदद से फ्रांस के सैनिकों ने दुश्मनों पर काफी कहर बरपाया था। वहीं, ओलिवर डसॉल्ट के दादा मर्केल ओलिवर को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें हिटलर ने नाजी कैंप में भेज दिया था। ओलिवर डसॉल्ट के दादा मर्केल ओलिवर ने हिटलर से जर्मनी एयरफोर्स के साथ समझौते करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्हें नाजी कैंप में भेज दिया गया था।

Olivier Dassault rafale

ओलिवर डसॉल्ट की संपत्ति

ओलिवर डसॉल्ट के पिता की मौत 2018 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हार्ट अटैक होने की वजह से हो गई थी। ओलिवर डसॉल्ट चार भाई बहन हैं और उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद अपने सभी भाई-बहनों में खुद को सबसे ज्यादा क्वालिफाइड, जिम्मेदार और समझदार बताया था। पिता की मौत के वक्त ओलिवर डसॉल्ट दसॉल्ट ग्रुप के सुपरवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कहा था कि चूंकी वो फ्रांस की राजनीति में भी हैं लिहाजा कंपनी का चेयरमैन पद पर रहते हुए सांसद रहना नैतिकता के खिलाफ है।

ओलिवर डसॉल्ट सिर्फ दसॉल्ट कंपनी के मालिक नहीं थे बल्कि वो एक म्यूजिक कंपोजर और पायलट भी थे। इसके साथ ही उन्हें फोटोग्राफी भी काफी ज्यादा पसंद थी। अकसर वो फोटोग्राफी भी किया करते थे। ओलिवर डसॉल्ट ने फोटोग्राफी के ऊपर कई किताबें भी लिखीं हैं साथ ही उन्होंने 1970-80 के दशक में उन्होंने कई फ्रेंच फिल्मों में म्यूजिक दिया था। ओलिवर डसॉल्ट की कंपनी राफेल विमान बनाती है लिहाजा आप समझ सकते हैं कि उनकी संपत्ति कितनी ज्यादा रही होगी। मार्च 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक मरते वक्त ओलिवर डसॉल्ट के पास 7.3 बिलियन यूएस डॉलर की संपत्ति थी। भारतीय रुपयों में अगर देखें तो ओलिवर डसॉल्ट के पास करीब 50 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

राफेल विमान के मालिक ओलिवर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, देखें वीडियोराफेल विमान के मालिक ओलिवर डसॉल्ट की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, देखें वीडियो

Comments
English summary
Know the personal life and NET Worth and property of Rafael owner Oliver Dassault, who died in helicopter crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X