क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! इतनी होगी तलाक की रकम कि फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में आ जाएगा नाम

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। दुनिया में अंबानी से लेकर बिल गेट्स तक सब दिन रात मेहनत करते होंगे तब जाकर उनका नाम फोर्ब्‍स में शामिल अमीर लोगों की लिस्‍ट में आ पाता होगा लेकिन क्‍या कभी आपने सुना है कि किसी को तलाक की रकम ही इतनी ज्‍यादा मिल जाए कि वह बिना कुछ किए ही फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में आ जाए।

1 billion dollar dovorce

अमेरिका में एक तलाक ऐसा हुआ है जिसमें हर्जाने की रकम मिलने के बाद एक महिला फोर्ब्‍स की ओर से अमेरिका की 100 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्‍ट में आ जाएगा।

एक बिलियन डॉलर का गुजारा भत्‍ता

अमेरिका के ऑयल बिजनेस में एक टायकून का दर्जा पाए हैराल्‍ड हैम को अमेरिका की अदालत की ओर से उनकी पूर्व पत्‍नी सू एन हैम से तलाक के बाद एक बिलियन डॉलर यानी एक अरब डॉलर की रकम अदा करने का आदेश दिया है।

माना जा रहा है कि अमेरिकी इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा तलाक राजीनामा है। हैम को अपनी पत्‍नी को आदेश के बाद 6154 करोड़ रुपए गुजारा भत्‍ता के तौर पर देने होंगे।

इतनी रकम के साथ ही हैम की पूर्व पत्‍नी अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्‍ट में आ जाएंगी। हैम और सून की शादी वर्ष 1988 में हुई थी। हैम की पत्‍नी एक अर्थशास्‍त्री हैं और पेशे से वकील है। साथ ही वह दो बेटियों की मां भी हैं।

ऐसा है तलाक का भुगतान

ओक्‍लोहोमा के काउंटी जज की ओर से यह फैसला आया है। 10 हफ्तों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 68 वर्षीय हैम को करीब 99.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा है। इस रकम में 32.27 करोड़ डॉलर का भुगतान इस वर्ष के अंत तक हैम को करना होगा।

इसके बाद बाकी बचे 66.28 करोड़ डॉलर की रकम हैम किश्‍तों में अदा करेंगे। हैम को इसके लिए हर माह सात लाख डॉलर की रकम बतौर किश्‍त देनी होगी।

वर्ष 2012 में दोनों की ओर से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी गई थी। इस अर्जी के साथ ही सू एन हैम को करीब ढाई करोड़ डॉलर की रकम दी जा चुकी है।

गरीब परिवार में जन्‍मे हेरॉल्ड हैम

हैम का जन्‍म ओक्‍लाहोमा के एक गरीब परिवार में हुआ था। उन्‍होंने वर्ष 1967 में एक ऑयल कंपनी की शुरुआत की थी। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, हैम अमेरिका के 24वें और दुनिया के 74वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Comments
English summary
Oil executives will pay 1 billion dollar to his ex wife largest U.S. divorce judgements in history.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X