क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी, पहली बार आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के पार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अमेरिका में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या पहली बार दो लाख से ऊपर पहुंच गयी है। अमेरिकी दूतावास के सूत्रों ने यहां बताया कि अमेरिका में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर 202014 पर पहुंच गयी है। यह लगातार छठा वर्ष है जब उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीयों की कुल संख्या में वृद्धि हुई है।

अमेरिका में अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी, पहली बार आंकड़ा पहुंचा 2 लाख के पार

अमेरिकी दूतावास के दूतावास संबंधी मामलों के सलाहकार मंत्री चेरिस फिलिप्स ने यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया एजूकेशनल फाउंडेशन को संबोधित करते हुए कहा, " दोनों देशों के बीच छात्रों के शिक्षा के संबंध में आना-जाना उस आधार को मजबूत करने में मदद करता है जिस पर हमारी रणनीतिक साझेदारी बनी है। भारतीय छात्रों को बेहतरीन शिक्षा की तलाश है और अमेरिका इस निवेश पर सबसे अच्छा रिटर्न प्रदान करता है।"

यह जानना रोचक होगा कि छात्रों ने गैर डिग्री पाठ्यक्रमों में ज्यादा रूचि दिखाई। यह दावा 2019 ओपन डोर्स रिपोर्ट ऑन इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सचेंज में किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशल एजुकेशन और विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ एजुकेशन एंड कल्चरल अफेयर्स की ओर से जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में विदेशी छात्र अकादमिक वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा रहे।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका जाने वाले कुल विदेशी छात्रों की संख्या 10,95,299 रही जो पिछले साल के मुकाबले 0.05% ज्यादा है और अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले कुल छात्रों का 5.5% है। कुल विदेशी छात्रों में से 50% से अधिक छात्र भारत और चीन से हैं। यह लगातार चौथा साल है, जब दस लाख से ज्यादा विदेशी छात्र अमेरिका पहुंचे।रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में कुल विदेशी छात्रों का 18 प्रतिशत से अधिक भारतीय छात्र हैं। स्नातक तक की पढ़ाई करके आने वाले दूसरे सबसे अधिक छात्र भारत से आते हैं और अवर स्नातक तक के छात्रों के मामले में वह तीसरे स्थान पर है।

अमेरिका में इन देशों के छात्र सबसे ज्यादा (स्रोत यूएस एंबेसी)

चीन- 369548

भारत - 202014

द. कोरिया - 52250

सऊदी अरब - 37080

कनाडा - 26122

5 साल में 69 हजार भारतीय छात्र बढ़ गए (स्रोत यूएस एंबेसी)

2014 - 132888

2015 - 165919

2016 - 186267

2017 - 196271

2018 - 2,02,014

Comments
English summary
Number of Indians studying in United States increased by almost 3% over last year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X