क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब ओलंपिक में डांस करके भी जीत सकेंगे मेडल, पेरिस ओलंपिक में शामिल हुआ ब्रेक डांस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप डांस के शौंकीन हैं, तो डांस रियलिटी शो ही नहीं, बल्कि अब ओलंपिक खेलों में भी आपका यह हुनर आपको मेडल, अवॉर्ड और शोहरत दिला सकता है। चौंकने की जरूरत नहीं है। यह खबर सौ फीसदी सच हैं। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक में ब्रेक डांस को शामिल कर लिया है। बताया जा रहा है कि आईओसी ने युवाओं को लुभाने के लिए ब्रेक डांस को ओलंपिक खेलों में शामिल किया है।

olympic

क्या वाकई किसान विरोधी है मोदी सरकार, जानिए, पिछले 6 वर्षों का लेखा-जोखा?क्या वाकई किसान विरोधी है मोदी सरकार, जानिए, पिछले 6 वर्षों का लेखा-जोखा?

अब तक डांस महज एक नृत्य के रूप में ही पहचाना जाता है

अब तक डांस महज एक नृत्य के रूप में ही पहचाना जाता है

गौरतलब है अब तक डांस महज एक नृत्य के रूप में ही पहचाना जाता है, लेकिन ओलंपिक खेलों में हुई इसकी आधिकारिक एंट्री ने अब स्पोर्ट्स स्पर्धा बन गया है, जिसमें हिस्सा लेकर डांसर व्यक्तिगत अवॉर्ड के लिए ही नहीं, बल्कि अपने देश का प्रतिनिधुत्व भी कर सकेगा। ब्रेकडांस ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा। मजे की बात है कि 70 दशक में अमेरिका में ब्रेक डांस को ब्रेकिंग ही पुकारा जाता था।

आईओसी ने 2024 पेरिस ओलंपिक तीन और स्पर्धाओं को शामिल किया है

आईओसी ने 2024 पेरिस ओलंपिक तीन और स्पर्धाओं को शामिल किया है

हालांकि आईओसी ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए ब्रेक डांस के अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को शामिल किया है। तीनो खेलों को 2020 में प्रस्तावित टोक्यो ओलंपिक भी शामिल कर लिया गया था, लेकिन कोराना महामारी की वजह टोक्यो ओलंपिक को टाल दिया, जो अब 2021 में आयोजित किया जाएगा, लेकिन ओलंपिक खेलों में ब्रेक डांस को शामिल किए जाने की खबर ने सबको रोमांचित कर दिया। यह खास कर उनके लिए अधिक रोमांचकारी है, जो डांस प्रोफेशन में हैं और अब ओलंपिक में भी हाथ आजमां सकेंगे।

युवाओं को लुभाने के लिए ब्रेक डांस को ओलंपिक खेलों में शामिल किया

युवाओं को लुभाने के लिए ब्रेक डांस को ओलंपिक खेलों में शामिल किया

रिपोर्ट के मुताबिक आईओसी ने ब्रेक डांस को पेरिस ओलंपिक खेलों में शामिल के साथ ही टोक्यो ओलंपकि की तुलना में पदक स्पर्धाओं की संख्या 10 कम कर दी है। कहने का अर्थ है कि अब ओलंपिक खेलों सिर्फ 329 पदक स्पर्धाएं होंगी, जो पहले 339 हुआ करती हैं। फिलहाल ओलपिंक खेलों में यह बदलाव पेरिस ओलंपिक में ही नजर आएगा। इसके अलावा 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा, जो टोक्यो ओलंपिक से 600 होगा।

आईओसी ने वेट लिफ्टिंग की 4 श्रेणियां भी कर दी हैं

आईओसी ने वेट लिफ्टिंग की 4 श्रेणियां भी कर दी हैं

आईओसी ने इसके अलावा वेट लिफ्टिंग की 4 श्रेणियां भी कर दी हैं। बताया जाता है कि प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और वेटलिफ्टिंग से सबसे ज्यादा कटौती की गई है। यानी पेरिस ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में 120 खिलाड़ी होंगे, जो रियो डि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है। वैसे, डोंपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था।

2 साल पहले ब्रेक डांस को ओलंपिक स्पर्धा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा

2 साल पहले ब्रेक डांस को ओलंपिक स्पर्धा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा

आईओसी द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद ब्रेक डांस को ओलंपिक स्पर्धा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे आईओसी बोर्ड ने अब मंजूरी दी है। फिलहाल, पेरिस ओलंपिक में उसका दीर्घकालीन लक्ष्य पुरूष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है। सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा।

ब्रेक डांस या ब्रेकिंग की शुरूआत 1970 के दशक में अमेरिका में हुई

ब्रेक डांस या ब्रेकिंग की शुरूआत 1970 के दशक में अमेरिका में हुई

उल्लेखनीय है ब्रेक डांस या ब्रेकिंग की शुरूआत 1970 के दशक में अमेरिका में हुई थी, जो हिप होप कल्चर का हिस्सा था। समय के साथ-साथ ब्रेक डांसिंग अमेरिका से बाहर पूरी दुनिया में पहुंच गया। करीब 10 लाख से अधिक इसे खेल की तरह खेलते हैं। वर्ष 2019 के रेल बुल बीसी वन वर्ल्ड फाइनल, मुंबई को 10 लाख से अधिक ने देखा था। इसे फेसबुक और यूट्यूब पर भी दिखाया गया था।

महामारी के बाद दुनिया को फिट रखने का संदेश दे रहे हैं: थॉमस बाक

महामारी के बाद दुनिया को फिट रखने का संदेश दे रहे हैं: थॉमस बाक

आईओसी के अध्यक्ष थॉमम बाक के बताया कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया को फिट रखने का संदेश दे रहे हैं और हम इस आयोजन की कास्ट और जटिलताओं पर गौर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में आईओसी का मुख्य फोकस युवा हैं। यही कारण है कि पेरिस ओलंपिक में युवाओं को लुभाने के लिए ब्रेक डांस को शामिल किया गया है।

Comments
English summary
If you are fond of dance, then not only a dance reality show, but now in the Olympic Games also, this skill can bring you medals, awards and fame. No need to be shocked. This news is 100 percent true. In fact, the International Olympic Committee (IOC) has included a break dance in the 2024 Paris Olympics. It is being told that the IOC has included break dance in the Olympic Games to woo the youth.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X