क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोट्रे डेम कैथेड्रल की इस तस्‍वीर को शेयर कर लोगों ने कहा भगवान पर रखो विश्‍वास

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित 850 वर्ष पुराना नोट्रे डेम कैथेड्रल सोमवार को भयानक आग में घिर गया। 400 फायरफाइटर्स ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया लेकिन कैथेड्रल को तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। इसके दोनों ट्विन बेल टॉवर्स और एतिहासिक बेल सुरक्षित हैं, बाकी कैथेड्रल की बिल्डिंग पूरी तरह से खाक में मिली हुई नजर आ रही है। कैथेड्रल के प्रेयर हॉल की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है। इस फोटोग्राफ में चर्च के अंदर होली क्रॉस पूरी तरह से सुरक्षित नजर आ रहा है। नोट्रे ड्रेम कैथेड्रल की यह तस्‍वीर तेजी से वायरल हो रही है।

notre -dame-200

जानें असम में लोकसभा चुनावों का सियासी गि‍णित

होली क्रॉस की तस्‍वीर हुई वायरल

लोग कैथेड्रल के होली क्रॉस को तस्‍वीर को साझा कर रहे हैं और साथ ही ईश्‍वर की आस्‍था पर भी भरोसा जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तस्‍वीर काफी कुछ बताने के लिए काफी है। इस यूजर के मुताबिक एक नास्तिक होते हुए भी उसे लगता है कि यह तस्‍वीर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचनी चाहिए। लोग इस फोटोग्राफ करे शेयर करने के साथ ही यह भी कह रहे हैं कि भगवान पर भरोसा रखिए क्‍योंकि वह हमेशा आपका हाथ थामने के लिए आपके साथ मौजूद है। नोट्रे डेम पेरिस की वह एतिहासिक जगह थी, जिसे दुनियाभर से आने वाले लोग देखने जरूर जाते थे। जहां यह कैथेड्रल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है तो वहीं इसकी पहचान बने दोनों टावर जिन्‍हें ट्विन बेल कहा जाता है, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें-500 वर्ष पहले हो गई थी नोट्रे डेम में आग की भविष्‍यवाणी यह भी पढ़ें-500 वर्ष पहले हो गई थी नोट्रे डेम में आग की भविष्‍यवाणी

आग की जांच शुरू

नोट्रे डेम कैथेड्रल सिर्फ एक आस्‍था का केंद्र था, ऐसा नहीं है बल्कि यह कैथेड्रेल कला, आर्किटेक्‍ट, संगीत, मूर्तिकला, लकड़ी की बेहतरीन नक्‍काशी के अलावा कई और खूबसूरत धार्मिक चीजों का संग्रहालय भी था। यहां पर 8,000 पाइप ऑर्गन से लेकर निकोलस कोस्‍तू की मूर्तिकला और क्रॉस तक सब बहुत ही एतिहासिक था। कैथेड्रल में आग क्‍यों लगी, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जांचकर्ताओं ने कंस्‍ट्रक्‍शन साइट पर मौजूद वर्कर्स से बात करके उनके बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। फ्रांस के समयानुसार दोपहर कैथेड्रल में आग लगी थी। आग उस समय लगी जब यहां पर रेनोवेशन का काम चल रहा था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि 850 वर्ष पुराने इस कैथेड्रल में लगी आग का निर्माणकार्य से कोई कनेक्‍शन है या नहीं।

लोकसभा चुनावों की हर रोचक जानकारी पाएं यहां

Comments
English summary
Notre Dame Cathedral: Why people are asking to believe in God after the fire in Paris.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X