क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमला हैरिस ही नहीं ये सभी भारतीय दूसरे देशों में बड़े राजनीतिक पदों तक पहुंचे हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय-अमेरिकी महिला के रूप में कमला हैरिस का चुनाव कई मायने में पहला है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने वाली वह पहली महिला, पहली अश्वेत महिला, पहली भारतीय-अमेरिकी और अमेरिका में पहली अप्रवासी की बेटी हैं। लेकिन, वैश्विक नेताओं के रूप में उभरे भारतीय मूल के राजनेताओं में कमला हैरिस पहली नहीं हैं। उनसे पहले भी कई ऐसे भारतीय मूल के लोग या भारतवंशी हुए हैं, जो अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में शीर्ष सियासी पदों तक पहुंच चुके हैं।

Recommended Video

US Election Results 2020: जानिए कौन हैं Kamala Harris, कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर | वनइंडिया हिंदी
Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries

प्रियंका राधाकृष्णन
प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड की भारतीय मूल की पहली मंत्री हैं। चेन्नई में जन्मीं मलयाली माता-पिता की संतान 41 साल की प्रियंका को वहां डायवर्सिटी मिनिस्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। हाल ही में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें वह न्यूजीलैंड की संसद में पहली बार मलयालम में भाषण दे रही हैं। (तस्वीर सौजन्य-सोशल मीडिया)

Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries

प्रीति पटेल
2019 में प्रीति पटेल को यूनाइटेड किंग्डम के गृह विभाग में सेक्रेटरी ऑफ स्टेट नियुक्त किया गया। वो 48 साल की हैं। 2013 में उन्हें वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पहली बार यूके-इंडियन डायसपोरा चैंपियन नियुक्त किया था।

Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries

निक्की हेली
48 साल की निक्की हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रह चुकी हैं। इस बार अगर कमला हैरिस डेमोक्रैटिक पार्टी से अमेरिकी उपराष्ट्रपति चुनी गई हैं तो 2024 में निक्की हेली को रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद का सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है। अमेरिका के किसी भी प्रशासन में वह कैबिनेट रैंकिंग का दर्जा पाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी थीं। वह अमेरिका की सबसे युवा गवर्नर और साउथ कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर भी रह चुकी हैं।

Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries

ऋषि सुनक
ऋषि सुनक यूके के वित्त मंत्री हैं। वह इंफोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायणूर्ति के दामाद हैं और 2015 में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद चुने जा चुके हैं। 40 साल के सुनक को यूके में उन्हें भविष्य के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जाता है। हालांकि, वह खुद इस बात से इनकार करते हैं कि उनकी पीएम पद पर नजर है। वो कहते हैं, 'हे भगवान! नहीं। निश्चित तौर पर नहीं, यह देखने के बाद कि पीएम को किन चीजों से गुजरना पड़ता है।'

Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries


लियो वराडकर
2017 में लियो वराडकर ने आयरलैंड के सबसे युवा और 'गे' प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया था। 41 साल के वराडकर के पिता भारतीय और मां आयरिश महिला हैं। वो पेशे से डॉक्टर हैं और 24 साल की उम्र में पहली बार काउंसिलर चुने जा चुके हैं। जून में उन्होंने पद छोड़ दिया था।

Not only Kamala Harris, all these Indians reached big political positions in other countries

इन वैश्विक राजनेताओं के अलावा कई बड़ी ग्लोबल कंपनियों की लीडरशिप भी भारतीयों के हाथों में रही हैं। इनमें पेप्सिको में इंदिरा नूई, मास्टरकार्ड में अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सीईओ पद पर सुदंर पिचाई कायम हैं।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत से सदियों पुराना क्या नाता है, जानिएइसे भी पढ़ें- अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत से सदियों पुराना क्या नाता है, जानिए

Comments
English summary
Apart from Kamala Harris, many Indians are holding large political positions in many countries of the world, know about them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X