क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर और दक्षिण कोरिया दशकों से चल आ रहे सैन्‍य संघर्ष को खत्‍म करने पर राजी, जल्‍द हो सकता है ऐलान

दुनिया के दो ऐसे देश जिनके बीच पिछले कई दशकों से युद्ध की स्थिति है। अब माना जा रहा है कि दोनों देश शांति प्रस्‍ताव को अपनाकर सैन्‍य संघर्ष को खत्‍म करने का ऐलान करने वाले हैं। जी नहीं, हम भारत पाकिस्‍तान नहीं बल्कि नॉर्थ और साउथ कोरिया की बात कर रहे हैं।

Google Oneindia News

सियोल। दुनिया के दो ऐसे देश जिनके बीच पिछले कई दशकों से युद्ध की स्थिति है। अब माना जा रहा है कि दोनों देश शांति प्रस्‍ताव को अपनाकर सैन्‍य संघर्ष को खत्‍म करने का ऐलान करने वाले हैं। जी नहीं, हम भारत पाकिस्‍तान नहीं बल्कि नॉर्थ और साउथ कोरिया की बात कर रहे हैं। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन अगले हफ्ते साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करने वाले हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं इस मुलाकात के दौरान ही दोनों देश आधिकारिक रूप से युद्ध यानी सैन्‍य संघर्ष के खत्‍म होने का ऐलान कर सकते हैं।

युद्ध खत्‍म करने से जुड़ा एक प्रस्‍ताव

युद्ध खत्‍म करने से जुड़ा एक प्रस्‍ताव

साउथ कोरिया के एक अधिकारी के हवाले से साउथ कोरिया के अखबार मुन्‍हवा इल्‍बो ने मंगलवार को जानकारी दी है कि अगले हफ्ते होने वाली किम जोंग उन और साउथ कोरियन राष्‍ट्रपति मून जे इन की मुलाकात के बाद आधिकारिक तौर पर सैन्‍य संघर्ष के खत्‍म होने का ऐलान किया जा सकता है। इस अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है। इस अधिकारी के मुताबिक किम और मून के अलावा दोनों देश के नेता उन अहम बिंदुओं पर काम कर रहे हैं जो ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट का हिस्‍सा होंगी और जिसमें युद्ध के खत्‍म होने से जुड़ा एक अहम प्रस्‍ताव भी शामिल होगा।

50 के दशक से जारी है तनाव की स्थिति

50 के दशक से जारी है तनाव की स्थिति

बताया गया है कि किम और मून दोनों ही एक-दूसरे को वह हिस्‍सा भी वापस कर सकते हैं जो इन्‍हें इनके असल देश से अलग कर देता है। नॉर्थ और साउथ कोरिया दोनों देशों के बीच 1950-1953 से ही युद्ध की स्थिति है। भौगोलिक स्थितियों के बीच दोनों देशों के बीच सैन्‍य संघर्ष जारी है। हालांकि दोनों देश हमेशा से ही एक बड़े और विनाशकारी संघर्ष से बचते आए हैं। किम और मून की इस माह होने वाली मुलाकात ही किम और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात के लिए रास्‍ता साफ करेगी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप के मुताबिक वह मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में किम जोंग उन से मुलाकात कर सकते हैं।

ट्रंप से होनी है किम की मीटिंग

ट्रंप से होनी है किम की मीटिंग

ट्रंप ने किम जोंग उन की मीटिंग से पहले एक अहम बयान दिया है। ट्रंप ने इस बात की उम्‍मीद जताई है कि उनकी और किम जोंग की मुलाकात किसी नतीजे पर जरूर पहुंचेगी। ट्रंप ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर मुलाकात के बाद कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर वह मीटिंग से उठकर चल देंगे या वह मीटिंग को कैंसिल कर देंगे।ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसी मुलाकात जिसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा, हम नहीं करने वाले हैं। मैं जिस मीटिंग में हूं अगर उसका कोई नतीजा न निकलें तो फिर मैं उस मीटिंग को छोड़ कर चला जाना पसंद करूंगा।'

ट्रंप ने की मीटिंग कैंसिल करने की बात

ट्रंप ने की मीटिंग कैंसिल करने की बात

यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी राष्‍ट्रपति नॉर्थ कोरिया के किसी नेता से मुलाकात करने वाले हैं। ट्रंप का मानना है कि उनकी यह मीटिंग सफल होने वाली है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर मीटिंग कैंसिल हो जाएगी। ट्रंप ने जानकारी दी कि वह मई के अंत या फिर जून के शुरुआती दिनों में किम के साथ मुलाकात कर सकते हैं। उन्‍होंने इस बात की पुष्टि भी की कि सीआईए डायरेक्‍टर माइक पोंपेयो ने दो हफ्ते पहले प्‍योंगयांग जाकर किम से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप बोले तो किम के साथ मीटिंग से उठकर चला जाऊंगा ये भी पढ़ें-डोनाल्‍ड ट्रंप बोले तो किम के साथ मीटिंग से उठकर चला जाऊंगा

Comments
English summary
North Korean Leader Kim Jong Un to meet South Korea President Moon Jae-in next week. If sources are to be believed then both nations can announce the end of military conflict.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X