क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर कोरिया अगला परमाणु परीक्षण करने वाला है, सेटेलाइट तस्‍वीरों के जरिए किया गया दावा

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

वाशिंंगटन। पिछले महीने पांचवां परमाणु परीक्षण करने वाले उत्‍तर कोरिया की न्‍यूक्लियर साइट पर कुछ हलचल देखने को मिली है।

north korea

अमेरिका स्थित एक मॉनिटरिंग समूह ने इसकी सेटेलाइट इमेज जारी की हैं। 38 नॉर्थ ग्रुप जॉन्‍स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्‍कूल ऑफ एडवांस्‍ड इंटरनेशनल स्‍टडीज के मुताबिक उत्‍तर कोरिया ने जिन तीन टनल में परमाणु परीक्षण किया है, वहीं पर कुछ हलचल देखने को मिली है।

इस बात का दावा करने वाले समूह ने बताया कि हो सकता है कि 9 सिंतबर को किए गए पांचवें परमाणु परीक्षण का डाटा एकत्रित करने या फिर अगले परमाणु परीक्षण की तैयारी को लेकर यहां पर लोग इकट्ठा हुए हों ।

north korea

समूह ने इस बात की भी आशंका जताई है कि उत्‍तर कोरिया अक्‍टूबर माह में अगला परमाणु परीक्षण भी कर सकता है। समूह का मानना है कि यह परमाणु परीक्षण भी जमीन के अंदर ही किया जा सकता है।

उत्‍तर कोरिया ने पहला परमाणु परीक्षण वर्ष 2006 में किया था। इसके बाद ही संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे।

साथ ही दुनिया के देशों को भी हिदायत दी थी कि उत्‍तर कोरिया के साथ हथियारों को लेकर कोई भी डील न करें।

इस साल की शुरूआत में ही उत्‍तर कोरिया ने अपना चौथा और पिछले माह पांचवां परमाणु परीक्षण किया था। यह पांचवां परीक्षण उत्‍तर कोरिया ने देश की स्‍थापना दिवस के मौके पर किया था।

north korea

अमेरिका और दक्षिण कोरिया पहले ही उत्‍तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में अपनी बात रख चुके हैं।

मार्च में ही संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की सुरक्षा काउंसिल ने उत्‍तर कोरिया के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित किए थे।

दक्षिण कोरिया की न्‍यूज एजेंसी योन्‍हाप को एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि उत्‍तर कोरिया के रॉकेट लांच स्‍टेशन के पास कुछ गतिव‍िधियां देखी गई हैं।

north korea

उनके अनुसार हो सकता है पश्चिमी समुद्री तट पर लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया जा सकता है।

पिछले महीने ही उत्‍तर कोरिया ने यह भी दावा किया था कि उसने सेटेलाइट लांच करने के लिए न्‍यू रॉकेट इंजन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया था। वहीं 1000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण भी उत्‍तर कोरिया ने किया था।

Comments
English summary
North Korea's nuclear test site could signal preparations for a new test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X