क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया के किम जोंग से मिलेंगे सीरिया के राष्ट्रपति असद

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद उत्तर कोरिया जाने की योजना बना रहे हैं.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2011 में देश की कमान संभालने के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन किसी देश के प्रमुख नेता की मेज़बानी करेंगे.

हाल में किम जोंग उन कूटनीतिक मोर्चे पर काफी सक्रिय दिख रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बशर अल-असद
EPA
बशर अल-असद

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद उत्तर कोरिया जाने की योजना बना रहे हैं.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2011 में देश की कमान संभालने के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन किसी देश के प्रमुख नेता की मेज़बानी करेंगे.

हाल में किम जोंग उन कूटनीतिक मोर्चे पर काफी सक्रिय दिख रहे हैं. उन्होंने मई में चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की और इस महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात प्रस्तावित है.

हालांकि, सीरिया ने इस असद के उत्तर कोरिया दौरे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सीरिया की गिनती उत्तर कोरिया के सहयोगी देश के तौर पर होती है.

दोनों देशों पर रासायनिक हथियारों को लेकर एक दूसरे के साथ सहयोग करने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि ये दोनों देश ऐसे आरोपों को खारिज करते हैं.

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ने असद की यात्रा की अभी कोई तय तारीख़ नहीं बताई है.

एजेंसी के अनुसार बुधवार को असद ने कहा, ''मैं किम जोंग-उन से मिलने उत्तर कोरिया जा रहा हूं.''

बशर अल-असद
AFP
बशर अल-असद

असद ने ये भी कहा कि उन्हें यक़ीन है कि किम जोंग-उन अंतिम जीत हासिल कर लेंगे और बिना असफल हुए दोनों कोरियाई देश एक होंगे.

उत्तर कोरिया ने 1966 में सीरिया के साथ राजनीतिक संबंध बनाये थे और अरब-इसराइल संघर्ष के समय उन्होंने अक्टूबर 1973 में अपनी तरफ से सैन्य दस्ता और हथियार भेजे थे.

इसी साल फ़रवरी में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उत्तर कोरिया ने 2012 और 2017 के बीच सीरिया को रसायनिक हथियार बनाने के लिए मदद पहुंचाई थी.

असद पर सात साल के गृहयुद्ध के दौरान रसायनिक हथियारों का उपयोग करने के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि वे इन सभी आरोपों से इंकार करते हैं.

उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में ही दक्षिण कोरिया के साथ दोस्ती के संकेत दे दिए थे.

ये भी पढ़ेंः

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Koreas Kim Jong will meet Syrian President Asad
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X