क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन क्‍या चुपचाप पहुंचे रूस, रडार पर नजर आया एयरफोर्स वन

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन का प्राइवेट प्‍लेन रूस के व्‍लादिवोस्‍टोक में नजर आया है। किम के इस प्राइवेट जेट के बारे में फ्लाइट रडार 24 से मिले डाटा से पता चला है। नॉर्थ कोरिया का यह प्‍लेन सोमवार को रडार पर नजर आया।

Google Oneindia News

मॉस्‍को। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन का प्राइवेट प्‍लेन रूस के व्‍लादिवोस्‍टोक में नजर आया है। किम के इस प्राइवेट जेट के बारे में फ्लाइट रडार 24 से मिले डाटा से पता चला है। नॉर्थ कोरिया का यह प्‍लेन सोमवार को रडार पर नजर आया और यह रूस के सुदूर पूर्व में था और इसी दिन तीन घंटे के बाद नॉर्थ कोरिया की ओर लौट रहा है। साउथ कोरिया की न्‍यूज एजेंसी योनहाप की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्‍लेन में किम भी थे और उन्‍होंने रूस का दौरा किया है।

रूस ने इनवाइट किया है किम को

रूस ने इनवाइट किया है किम को

किम के इस प्‍लेन के नजर आने के बाद अब साउथ कोरिया में कयास लगाए जा रहे हैं नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन सितंबर में व्‍लादिवोस्‍टोक में होने वाले ईस्‍टर्न इकोनॉमिक फोरम में शिरकत कर सकते हैं। इसी दिशा में ही किम और बाकी नॉर्थ कोरियन ऑफिशियल्‍स काम कर रहे हैं। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन पहले ही किम जोंग उन को मॉस्‍को आने के लिए इनवाइट कर चुके हैं। पुतिन भी इस फोरम में शामिल होंगे और उनके अलावा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन भी फोरम में पहुंचेंगे।

स्‍पेशल चार्टर प्‍लेन पर गया सबका ध्‍यान

स्‍पेशल चार्टर प्‍लेन पर गया सबका ध्‍यान

नॉर्थ कोरिया की तरफ से हालांकि अभी तक रूस के इनवाइट का कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि पिछले नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने कोरियन वर्कर्स पार्टी के डेलीगेशन को जरूर रूस भेजा था। नॉर्थ कोरिया की राष्‍ट्रीय एयरलाइंस एयर कोरयो प्‍योंगयांग और व्‍लोदिस्‍टोक के बीच रेगुलर फ्लाइट ऑपरेट करती है। वहीं चार्टर प्‍लेन एक स्‍पेशल फ्लाइट थी और इसकी वजह से सबका ध्‍यान इसकी तरफ गया। पिछले माह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात हुई है। अमेरिका ने मांग की है कि किम कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु कार्यक्रम से मुक्‍त किया जा रहा है। माना जा रहा है किम को इस पूरे मसले पर अपने साथी रूस के समर्थन की जरूरत है।

बढ़ रहा है व्‍यापार घाटा

बढ़ रहा है व्‍यापार घाटा

नॉर्थ कोरिया इस समय दुनिया के कई देशों के साथ संपर्क बढ़ा रहा है। एक वर्ष पहले प्रतिबंधों की वजह से नॉर्थ कोरिया की अर्थव्‍यवस्‍था पर खासा असर पड़ा था। सियोल में कोरिया ट्रेड निवेश एजेंसी ने कहा है कि साल 2017 में नॉर्थ कोरिया के व्‍यापार में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी वजह से इसका व्‍यापार घाटा साल 2017 में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 2.91 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। चीन और रूस, नॉर्थ कोरिया के सबसे बड़े व्‍यापार साझीदार हैं।

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un's private plane was seen in Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X