क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एतिहासिक कदम: नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पत्‍नी को दिया 'फर्स्‍ट लेडी' का टाइटल

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी स्‍टाइलिश पत्‍नी को 'फर्स्‍ट लेडी' का टाइटल दे ही डाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन और फिर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात से पहले किम का पत्‍नी को फर्स्‍ट लेडी घोषित करना काफी अहम कदम है।

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी स्‍टाइलिश पत्‍नी को 'फर्स्‍ट लेडी' का टाइटल दे ही डाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन और फिर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात से पहले किम का पत्‍नी को फर्स्‍ट लेडी घोषित करना काफी अहम कदम है। किम अपने इस ऐलान से खुद की छवि एक सामान्‍य नेता की बनाना चाहते हैं और इसलिए भी उन्‍होंने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि अमेरिकी ट्रंप और किम की मुलाकात मई के अंत या फिर जून के शुरुआत में हो सकती है।

40 वर्षों बाद बदला इतिहास

40 वर्षों बाद बदला इतिहास

किम जोंग उन की पत्‍नी रि सोल जू अक्‍सर ही उनके साथ कई आधिकारिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं। लेकिन पहली बार उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर उस समय देखा गया जब किम पहली बार चीन के दौरे पर बीजिंग पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी और इस दौरान रि को कई फोटोग्राफ्स में किम के साथ पहली बार देखा गया था। नॉर्थ कोरिया की मीडिया की ओर से भी पहली बार रि के लिए 'रिस्‍पेक्‍टेड फर्स्‍ट लेडी' कहकर संबोध‍ित किया है। 40 वर्षों में यह पहला मौका है जब इस तरह के किसी टाइटल का प्रयोग मीडिया ने किया है।

स्‍टार एंकर ने बताया रि को फर्स्‍ट लेडी

स्‍टार एंकर ने बताया रि को फर्स्‍ट लेडी

नॉर्थ कोरिया की स्‍टार एंकर रि चुन ही जिन्‍हें अक्‍सर इस तरह के बड़े ऐलान के लिए चुना जाता है, ने ही रि को फर्स्‍ट लेडी के तौर पर टीवी पर संबोधित किया था। रि ने एस सम पिंक कलर का स्‍कर्ट सूट पहना हुआ था और उनके साथ नॉर्थ कोरिया के कई अधिकारी भी थे और किम की छोटी बहन यो जोंग भी उनके साथ थीं। पहली बार रि के बारे में जानकारी साल 2012 में सामने आई थीं। किम और री की शादी साल 2009 या 2010 में हुई थी और शादी से पहले री उनहाशू ऑर्केस्‍ट्रा के साथ परफॉर्म करती थीं। वह खुद भी सिंगर हैं और नॉर्थ कोरिया के पॉप ग्रुप मोराबोंग बैंक के काफी करीब हैं, जिसकी शुरुआत किम ने ही की थी।

मेलानिया के साथ नजर आएंगी रि

मेलानिया के साथ नजर आएंगी रि

वर्ल्‍ड इंस्‍टीट्यूट ऑफ नॉर्थ कोरिया स्‍टडीज में रिसर्चर आन चाल इल कहते हैं कि रि को फर्स्‍ट लेडी के तौर पर प्रमोट करना, किम की सबसे प्रभावी मार्केटिंग स्‍ट्रैटेजी का हिस्‍सा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के साथ होने वाली उनकी मुलाकात समानता के तौर पर भी देखी जाएगी। ऐसे में अगर मेलानिया ट्रंप इस समिट में शामिल होते हैं तो फिर रि भी इसे अटेंड करेंगी। रि को पहले नॉर्थ कोरिया की मीडिया, कामरेड के तौर पर बुलाती थी और यह पहली बार है जब उन्‍हें फर्स्‍ट लेडी कहा जाएगा। आखिरी बार साल 1974 में किम सोंग एइ के लिए यह टाइटल प्रयोग हुआ था जो कि नॉर्थ कोरिया के फाउंडर किम इल संग की दूसरी पत्‍नी थीं।

रि और किम के हैं तीन बच्‍चे

रि और किम के हैं तीन बच्‍चे

रि को उन चुनिंदा महिलाओं में शामिल किया गया था जिन्‍हें साल 2005 में साउथ कोरिया भेजा गया था ताकि वह एशियन एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में अपने देश के खिलाड़‍ियों के लिए चीयर कर सकें। माना जाता है कि उनकी उम्र 28 वर्ष है। उनके बारे में ज्‍यादा जानकारी मौजूद नहीं है। किम के पिता ने भी उनकी मां के बारे में कई जानकारियों को सीक्रेट ही रखा था। पहली बार किम और उनकी पत्‍नी की फोटोग्राफ साल 2012 में सामने आई थी जब वह एक मनोरंजन पार्क में घूमने गए थे। वह किम के साथ थीं। इसके अलावा साल 2012 में दोनों उस समय साथ में नजर आए थे जब साल 2014 में एनबीएए स्‍टार डेनिस रोडमैन किम के बर्थडे पर आयोजित एक प्रदर्शनी मैच खेलने आए थे। बताया जाता है कि किम और री के तीन बच्‍चे हैं। हालांकि इस पर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है इस हफ्ते उन्‍हें फर्स्‍ट लेडी की तरह सम्‍मानित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटकर सोई थी बच्ची, सुबह इस हाल में देखकर सन्न रह गया परिवार

ये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरेंये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरें

ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थीये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थी

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un has given wife the title of First Lady ahead of meeting with US President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X