क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धीरे-धीरे करीब आ रहे हैं नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन तीसरी बार चीन की यात्रा पर बीजिंग पहुंचे। उनका यह दौरा 19 से 20 जून तक का है और पहली बार है कि उनके इस दौरे से जुड़ी हर जानकारी को सार्वजनिक किया जा रहा है।

Google Oneindia News

बीजिंग। नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन तीसरी बार चीन की यात्रा पर बीजिंग पहुंचे। उनका यह दौरा 19 से 20 जून तक का है और पहली बार है कि उनके इस दौरे से जुड़ी हर जानकारी को सार्वजनिक किया जा रहा है। इस बार चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका शानदार स्‍वागत किया और साथ ही उनके साथ कई फोटोग्राफ्स भी क्लिक करवाईं। इससे पहले वह मार्च और फिर मई में चीन गए थे तो उन्‍होंने राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। सिंगापुर में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से समिट के एक हफ्ते बाद ही किम जोंग, चीन पहुंचे हैं। चीन की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ की ओर से किम जोंग की विजिट के बारे में जानकारी दी गई है।

बीजिंग के ग्रेट हॉल में हुआ किम का स्‍वागत

बीजिंग के ग्रेट हॉल में हुआ किम का स्‍वागत

चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने ‘ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल'में किम जोंग के लिए शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया। यहीं पर दोनों नेताओं को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। शिन्‍हुआ के मुताबिक,' दोनों नेता चीन-नार्थ कोरिया के रिश्तों को सुरक्षित, एकत्रित रखने और उसे आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। इसके साथ ही दोनों देशों ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि विश्व की रक्षा, क्षेत्री की शांति, स्थिरता, समृद्धि और विकास में सकारात्मक योगदान दे पाएं।'

इस बार प्‍लेन से पहुंचे हैं किम

इस बार प्‍लेन से पहुंचे हैं किम

किम जोंग इस बार नॉर्थ कोरिया की सरकारी एयरलाइंस एयर कोरयो से बीजिंग पहुंचे हैं। किम पहली बार मार्च में चीन गए थे और उस समय वह अपनी एक खास हथियारों से लैस ट्रेन से चीन पहुंचे थे। दो दिनों तक किम राजधानी बीजिंग में थे और यहां पर उन्‍होंने राष्‍ट्रपति जिनपिंग के साथ वार्ता की थी। मई में किम, चीन की पोर्ट सिटी डालियान पहुंचे थे और यहां पर उन्‍होंने जिनपिंग के साथ भी कुछ समय बिताया था। किम इससे पहले जितनी बार भी चीन गए हैं, उस बारे में कभी कोई जानकारी तब तक सार्वजनिक नहीं की गई थीं, जब तक उनका दौरा खत्‍म नहीं हो गया।

किम ने बदली है विदेश नीति

किम ने बदली है विदेश नीति

हाल के कुछ हफ्तों में किम ने नॉर्थ कोरिया की विदेश नीति में कुछ बदलाव किए हैं, ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। पिछले हफ्ते उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात की। किसी नॉर्थ कोरियन नेता कि किसी अमेरिकी नेता से पहली मुलाकात थी।किम ऐसे मौके पर बीजिंग पहुंचे हैं, जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और गह‍राता जा रहा है। किम के लिए यह एक ऐसा मौका हो सकता है जब वह एक शक्ति के तौर पर सामने आ सकते हैं। बीजिंग स्थित रेनमिन यूनिवर्सिटी में कोरिया मामलों के विशेषज्ञ चेंग जियाओहे कहते हैं कि किम का दौरा ऐसा समय में हो रहा है जब चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर चरम पर है।

पांच वर्षों में पहली बार जिनपिंग को किया बर्थडे विश

पांच वर्षों में पहली बार जिनपिंग को किया बर्थडे विश

पिछले दिनों किम जोंग उन ने पांच वर्षो में पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उनके बर्थडे पर विश किया था। 16 जून किम ने शी को उनके 65वें जन्मदिन पर एक चिट्ठी और फूल भेजे हैं। दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते खराब होने की शुरुआत तब हुई, जब किम ने साल 2013 में अपने फूफा जांग सांग-थायक को मरवा डाला था, जिनके चीन के साथ करीबी संबंध थे। किम ने उसी साल देश में तीसरा परमाणु परीक्षण किया था। चीन फिर नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से अमेरिका के नेतृत्व वाले उस अंतरराष्‍ट्रीय पहल का हिस्सा बन गया, जिससे आगे चलकर पड़ोसी देश के साथ रिश्ते और बिगड़ गए। किम और शी के बीच मार्च और अप्रैल 2018 में बैठक होने के बाद दोनों देशों के संबंध फिर से सुधरने की शुरुआत हुई।

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un get a gala welcome in Beijing China by Chinese President Xi Jinping.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X