क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति के साथ मुलाकात के समय किम जोंग ने नहीं जलाई एक भी सिगरेट, लेकिन शराब जमकर पी

पिछले दिनों नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने साउथ कोरिया जाकर और वहां के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करके एक इतिहास रचा है। साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे ने किम के सम्‍मान में डिनर का आयोजन किया था। किम जोंग चेन स्‍मोकर हैं लेकिन इस डिनर में उन्‍होंने एक भी सिगरेट नहीं पी।

Google Oneindia News

सियोल। पिछले दिनों नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने साउथ कोरिया जाकर और वहां के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करके एक इतिहास रचा है। किम जोंग ने पिछले दिनों साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की और मून ने किम के सम्‍मान में डिनर का आयोजन किया था। एक क्रूर तानाशाह करार दिए जाने वाले किम जोंग चेन स्‍मोकर हैं लेकिन इस डिनर में उन्‍होंने एक भी सिगरेट नहीं पी। वहीं उन्‍होंने शराब जमकर पी। मून के करीबी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। आपको बता दें कि किम जोंग, नॉर्थ कोरिया के इतिहास में पहले ऐसे नेता बन गए हैं जो कोरियन वॉर के खत्‍म होने के बाद साउथ कोरिया पहुंचा है।

मून जे की वजह से सिगरेट को नहीं लगाया हाथ

मून जे की वजह से सिगरेट को नहीं लगाया हाथ

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग को अक्‍सर सिगरेट के साथ देखा गया है। ट्रेन के अलावा हॉस्पिटल और यहां तक कि स्‍कूलों में जाते समय भी किम को सिगरेट के साथ ही देखा गया है। यहां तक कि जब किम एक बैलेस्टिक मिसाइल का निरीक्षण कर रहे थे, उस समय भी उनके हाथ में सिगरेट देखी जा सकती थी। साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे के करीबी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक किम ने एक भी सिगरेट मुलाकात वाले दिन नहीं पी जबकि उनके चारों तरफ मीडिया और फोटोग्रार्फ्स मौजूद थे। इस करीबी की मानें तो किम ने ऐसा शायद राष्‍ट्रपति मून के लिए सम्‍मान प्रदर्शित करने के लिए किया जो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं।

एक ही घूंट में गटक गए शराब

एक ही घूंट में गटक गए शराब

वहीं दूसरी ओर किम को डिनर के दौरान जितनी बार भी शराब ऑफर की गई, उन्‍होंने मना नहीं किया। डिनर में शामिल एक मेहमान के मुताबिक, 'जब साउथ कोरियन राष्‍ट्रपति ने किम की तरफ ड्र्रिंक बढ़ाया तो उन्‍होंने खुशी-खुशी उसे स्‍वीकार कर लिया। इसके बाद वह एक ही घूंट में पूरी शराब गटक गए।' वहीं इस डिनर के दौरान किम जोंग का बास्‍केटबॉल के लिए प्रेम भी नजर आया। किम जोंग और मून जे के बीच बास्‍केटबॉल पर भी काफी देर तक चर्चा होती रही।

नींद नहीं खराब करेंगे किम जोंग

नींद नहीं खराब करेंगे किम जोंग

पिछले वर्ष नॉर्थ कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइल टेस्‍ट करके साउथ कोरिया और अमेरिका समेत पूरी दुनिया को परेशान कर दिया था। कई मिसाइलों का परीक्षण एकदम तड़के किया गया। किम ने मून से वादा किया कि अब वह मिसाइल टेस्‍ट नहीं करेंगे। उन्‍होंने मून से कहा, 'मैंने सुना है कि आपकी सुबह की नींद कई बार खराब हुई क्‍योंकि आपको मिसाइल परीक्षणों की वजह से नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल की मीटिंग को अटेंड करना होता था।'किम ने मून ने कहा, 'आगे से मैं कभी आपकी नींद खराब नहीं करूंगा।' नॉर्थ कोरिया की ओर से आए दिन होने वाले परमाणु परीक्षणों की वजह से साउथ कोरिया के सिक्‍योरिटी काउंसिल और अधिकारियों को तड़के रणनीति तैयार करने के लिए इकट्ठा होना पड़ता था।

बॉर्डर से लाउडस्‍पीकरों का हटना शुरू

बॉर्डर से लाउडस्‍पीकरों का हटना शुरू

मंगलवार को दोनों कोरियाई देशों ने बॉर्डर पर से लाउडस्‍पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। साउथ कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। लाउडस्‍पीकरों को हटाने के साथ ही दोनों देश कोरियाई शिखर सम्‍मेलन के दौरान हुए अपने एक वादे की तरफ बढ़े हैं। साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून ने यूनाइटेड नेशंस के मुखिया एंटोनियो गुटारेशे के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि यूएन को इस बात की जांच में मदद करनी चाहिए कि नॉर्थ कोरिया की ओर से परमाणु परीक्षण की साइट पुंगेरी को बंद करने की योजना कितनी कारगर साबित हुई है।

ये भी पढ़ें-चीयरलीडर नहीं इस बार नॉर्थ कोरिया की फर्स्‍ट लेडी बनकर किम जोंग की पत्‍नी ने जीता दिलये भी पढ़ें-चीयरलीडर नहीं इस बार नॉर्थ कोरिया की फर्स्‍ट लेडी बनकर किम जोंग की पत्‍नी ने जीता दिल

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un drank heartily during dinner with South Korean President Moon Jae-in.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X