क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शांति के रास्‍ते पर हैं किम जोंग उन, अब साउथ कोरिया के पॉप आर्टिस्‍ट्स के कांसर्ट में पहुंचे

हाल ही में चीन की यात्रा करके लौटे नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने लगता है अब ठान लिया है कि वह शांति के रास्‍ते पर चलेंगे। अप्रैल में साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करने की तैयारियों में जुटे नॉर्थ कोरिया के नेता ने राजधानी प्‍योंगयांग में आयोजित एक पॉप कांसर्ट में हिस्‍सा लिया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Kim Jong Un शांति की राह पर, Wife के साथ Pop Concert में शिरकत की | वनइंडिया हिंदी

प्‍योंगयांग। हाल ही में चीन की यात्रा करके लौटे नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने लगता है अब ठान लिया है कि वह शांति के रास्‍ते पर चलेंगे। अप्रैल में साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करने की तैयारियों में जुटे नॉर्थ कोरिया के नेता ने राजधानी प्‍योंगयांग में आयोजित एक पॉप कांसर्ट में हिस्‍सा लिया है। हैरान करने वाली बात है कि इस कांसर्ट में साउथ कोरिया के के-पॉप गर्लबैंड और वहां के आर्टिस्‍ट्स शामिल थे। ये आर्टिस्‍ट्स एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए प्‍योंगयांग आए थे। यह कांसर्ट रविवार को आयोजित हुआ था और साउथ कोरिया की मीडिया ने इसे एक हैरान करने वाला घटनाक्रम करार दिया है।

कलाकारों के साथ खिंचवाईं फोटो भी

कलाकारों के साथ खिंचवाईं फोटो भी

साउथ कोरिया के 120 सदस्‍यों वाला ग्रुप जिसमें 11 म्‍यूजिकल एक्‍ट्स में डांसर्स, टेक्निशियंस, और मार्शल आर्ट के कलाकारों ने रविवार को अपनी एक परफॉर्मेंस दी है। अब मंगलवार को एक और परफॉर्मेंस इस ग्रुप की ओर से दी जाएगी। किम जोंग के अलावा उनकी पत्‍नी भी इस कांसर्ट में मौजूद थीं। किम की पत्‍नी भी एक सिंग रह चुकी हैं। साउथ कोरिया के कलाकारों के किसी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के पहले नेता बन गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं किम ने कार्यक्रम के बाद साउथ कोरिया के कलाकारों के साथ फोटो भी खिचवाई है।

कार्यक्रम को बताया शानदार

कार्यक्रम को बताया शानदार

कार्यक्रम के बाद किम स्‍टेज के पीछे गए और यहां पर उन्‍होंने कलाकारों से कुछ देर तक बात भी की। रिपोर्ट्स की मानें तो किम ने कोरियन संस्‍कृति को बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए और साथ ही उन्‍होंने यह सलाह भी दी कि साउथ कोरिया की राजधानी में भी इस तरह का एक और इवेंट होना चाहिए। किम की बहन किम यो जोंग भी इस कार्यक्रम में शामिल थीं और साथ ही देश के राष्‍ट्रपति किम योंग नाम भी मौजूद थे।मीडिया की ओर से बताया गया है कि किम ने कार्यक्रम के बाद साउथ कोरिया से आए अधिकारियों से कहा, 'प्‍लीज, अपने राष्‍ट्रपति मून जाइ को बताइएगा कि यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार था।'

27 अप्रैल को साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात

27 अप्रैल को साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात

साल 2000 और 2007 के बाद 27 अप्रैल को पहली कोरियन समिट होगी और इस समिट में ही किम जोंग उन, साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद मई में उनकी अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात होनी है। हाल ही में किम जोंग ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की है। किम इस मुलाकात के लिए बीजिंग गए थे और वह पहली बार नॉर्थ कोरिया से बाहर गए थे।अभी तक ट्रंप और किम जोंग उनकी मुलाकात के लिए तारीख तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेता मई के अंत में मुलाकात कर सकते हैं।

मिलिट्री एक्‍सरसाइज का समय हुआ कम

मिलिट्री एक्‍सरसाइज का समय हुआ कम

नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव कम होने का एक और उदाहरण है रविवार से शुरू हुई अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच मिलिट्री एक्‍सरसाइज। साधारणतौर पर यह एक्‍सरसाइज दो माह तक चलती है लेकिन इस बार यह सिर्फ एक माह तक ही चलेगी। इस वर्ष साउथ कोरिया की ओर से कम रणनीतिक हथियारों जैसे परमाणु ताकत से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर का प्रदर्शन कम होगा। नॉर्थ कोरिया हमेशा से ही इस मिलिट्री ड्रिल से नाराज रहा है। इस ड्रिल का नाम फोल इगल है और इसमें करीब 11 हजार पांच सौ अमेरिकी और तीन लाख कोरियन सैनिक पहले फेज में हिस्‍सा ले रहे हैं।

हिंदी में यह भी पढ़ें-27 अप्रैल को साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मिलेंगे किम जोंग उनहिंदी में यह भी पढ़ें-27 अप्रैल को साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति से मिलेंगे किम जोंग उन

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un has attended a pop concert which was performed by South Korean artists in Pyongyang.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X