क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई करने के संदेह में दूसरा जहाज़ ज़ब्त

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को तेल सप्लाई करने के संदेह में जहाज़ जब्त किया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की ओर जा रहे एक और जहाज़ को ज़ब्त कर लिया है.

अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए उत्तर कोरिया को तेल पहुंचाने के संदेह में इस जहाज़ को ज़ब्त किया गया है.

ज़ब्त जहाज पर पनामा का झंडा हुआ था और इसका नाम कोटी है. दक्षिण कोरिया के बंदरगाह शहर प्योंगटाक के पास टैंकर जहाज़ कोटी को पकड़ा गया.

इससे पहले दक्षिण कोरिया ने हांगकांग में रजिस्टर्ड एक जहाज़ को ज़ब्त किया था.

इस जहाज़ पर उत्तर कोरिया को गुप्त तरीके से 600 टन रिफाइंड ऑयल पहुंचाने का संदेह था.

उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम की वजह से संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं.

उत्तर कोरियाई जहाज़ में चोरी से भरा जा रहा था तेल!

उत्तर कोरिया अब बूंद-बूंद पेट्रोल को तरसेगा!

दक्षिण कोरिया के येओसु बंदरगाह पर खड़ा लाइटहाउस विनमोर जहाज
AFP
दक्षिण कोरिया के येओसु बंदरगाह पर खड़ा लाइटहाउस विनमोर जहाज

दक्षिण कोरियाई बंदरगाह

दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहैप की रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़ब्त किए नए जहाज पर ज्यादातर चीन और बर्मा के लोग चालक दल के सदस्य थे.

इसकी क्षमता 5100 टन तेल ले जाने की है.

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ये ख़बर सार्वजनिक की कि उसने हांगकांग में रजिस्टर्ड जहाज 'लाइटहाउस विनमोर' को ज़ब्त कर रखा है.

'लाइटहाउस विनमोर' 11 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के येओसु बंदरगाह में दाखिल हुआ था. यहां से तेल लेकर वो जहाज चार दिनों बाद ताइवान के लिए रवाना हो गया.

दक्षिण कोरिया का कहना है कि 'लाइटहाउस विनमोर' ने ताइवान जाने के बजाय अंतराष्ट्रीय जल क्षेत्र में 19 अक्टूबर को चार जहाजों पर तेल ट्रांसफर कर दिया.

इन चार जहाजों में से एक जहाज उत्तर कोरिया का था. 'लाइटहाउस विनमोर को येओसु लौटने पर ज़ब्त कर लिया गया और ये तभी से दक्षिण कोरिया के नियंत्रण में है.

'यूएन की नई पाबंदियां जंग छेड़ने जैसी'

अब भी कई देश हैं उत्तर कोरिया के मददगार

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/946416486054285314

ट्रंप का बयान

पिछले हफ्ते अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चीन पर उत्तर कोरिया को अवैध तरीके से तेल की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि 'चीन को रंगे हाथों पकड़ लिया गया' है.

उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया को तेल की आपूर्ति जारी रही तो इस संकट का कभी 'दोस्ताना हल' नहीं निकल सकता है.

हालांकि चीन ने अमरीका के आरोपों से इनकार किया है.

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लाए गए प्रतिबंध के अमरीकी मसौदे का चीन ने समर्थन किया था.

इसके तहत उत्तर कोरिया के पेट्रोल आयात पर 90 फीसदी तक की कटौती की गई थी.

इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया को आपूर्ति की जाने वाले सामान को एक जहाज से दूसरे जहाज पर ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

आख़िरकार उत्तर कोरिया चाहता क्या है?

उत्तर कोरिया अमरीका से जंग करने को तैयार?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Korea seized second ship in suspicion of supplying oil
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X