क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने बताया- किम-ट्रंप मीटिंग में इन एजेंडों पर रहेगा फोकस

Google Oneindia News

सिंगापुर। अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों के बीच सोमवार को सिंगापुर में बात शुरू हो चुकी है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग एतिहासिक मीटिंग के लिए सिंगापुर रविवार को ही पहुंच चुके हैं। लंबे समय तक चले गतिरोध को खत्म करने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को वार्ता होने वाली है। कोरिया युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब नॉर्थ कोरियाई लीडर और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच फेस-टू-फेस मुलाकात होने जा रही है। दोनों देशों के अधिकारियों ने पहले से ही अपने-अपने एजेंडे तैयार कर लिए हैं, जो ट्रंप-किम की मुलाकात के दौरान टेबल पर रखे जाएंगे।

किम-ट्रंप मीटिंग में इन एजेंडों पर रहेगा फोकस

इस बीच नॉर्थ कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए ने इस मीटिंग से पहले एजेंडों के बारे में खुलासा किया है। केसीएनए के मुताबिक, दोनों देश अपने रिश्तों के पुन:निर्माण के लिए अपने-अपने विचार रखेंगे। यह समिट अमेरिका-नॉर्थ कोरिया के एक नए दौर का हिस्सा कहलाएगा।

केसीएनए के मुताबिक, इस मीटिंग में सबसे ज्यादा फोकस कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी और टिकाऊ शांति मैकेनिज्म का निर्माण होगा। इसके अलावा परमाणु निरस्त्रीकरण और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। वैसे आपको बता दें कि परमाणु निरस्त्रीकरण ही इस पूरी वार्ता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि अमेरिका चाहता है कि नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु हथियारों को त्याग कर कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने के लिए आगे आए।

वहीं, किम जोंग उन की कोशिश रहेगी कि अमेरिकी शर्तों को मानते हुए अपने ऊपर लगे आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया जाए, ताकि नॉर्थ कोरिया की इकनॉमी में फिर से जान आ सके। पिछले साल नवंबर में यूएन और अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसने किम के साम्राज्य की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Comments
English summary
North Korea reveals agenda ahead of Trump-Kim summit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X