क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने मई माह में परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद करने का किया वादा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के शीर्ष नेताओं के बीच की मुलाकात के बाद लगातार दोनों देश आपसी संबंधों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की मुलाकात के बाद दक्षिण कोरिया ने कहा कि नॉर्थ कोरिया अगले माह से अपने परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद कर देगा। नॉर्थ कोरिया ने वायदा किया है कि वह मई माह से अपने परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद कर देगा और अमेरिका के विशेषज्ञों को अपने देश में इसका मुआयना करने के लिए बुलाएगा।

अमेरिका के विशेषज्ञों को देगा न्योता

गौर करने वाली बात यह है कि किम जोंग के रुख में यह बदलाव तकरीबन एक हफ्ते तक चली अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति का हिस्सा है। जिसके बाद दक्षिण कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच ऐतिहासिल मुलाकात का दौर शुरू हुआ। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता यून यंग चैन ने बताया कि शुक्रवार को हुई समिट में किम जोंग ने राष्ट्रपति मून से वायदा किया है कि वह अपने परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद कर देगा। जल्द ही वह अपने देश में परमाणु परीक्षण केंद्र के मुआयने के लिए अमेरिका के विशेषज्ञों व जाने-माने पत्रकारों को को न्योता देगा।

बातचीत से बेहतर होंगे हालात

किम जोंग ने कहा कि अमेरिका हमे लेकर आशंकित है लेकिन जब एक बार हम बात करना शुरू करेंगे तो उन्हें इस बात का एहसास होगा कि हम ऐसा देश नहीं हैं जो दक्षिण कोरिया या अमेरिका पर परमाणु हमला करेगा। अगर हम अक्सर मुलाकात करें तो हमारे बीच भरोसा मजबूत होगा और युद्ध का अंत होगा। ऐसे में हम क्यों परमाणु परीक्षण करेंगे।

ट्रंप ने जताया भरोसा

वहीं नॉर्थ कोरिया के रुख में बदलाव पर ट्रंप ने कहा, 'जब मैंने बातचीत की शुरूआत की तो, कई लोगों ने कहा कि उनके साथ (नॉर्थ कोरिया) बात असंभव है और उनके अनुसार दो ही विकल्प थे या तो किम जोंग उन जो कर रहे हैं, वो उसे करने दिया जाए या युद्ध लड़े। और आज हमारे पास सबसे बेहतरीन विकल्प (बातचीत) है, जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। ट्रंप ने आगे कहा, 'लेकिन हम कोई खेल खेलने नहीं जा रहे हैं, ठीक है। हम एक डील की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अगर हम नहीं करते हैं, तब ठीक है।'

Comments
English summary
North Korea promises to shut its nuclear test site from May. He says that we will invite Us experts for this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X