क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'...तो उत्तर कोरिया पर होगी कड़ी सैन्य कार्रवाई'

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर अमरीकी रक्षा मंत्री ये दी ये कड़ी चेतावनी

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

उत्तर कोरिया के परमाणु बम परीक्षण पर अमरीका ने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि अमरीका या उसके सहयोगियों पर उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी तरह के ख़तरे को जवाब कड़ी सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा। जेम्स ने ये बात उत्तर कोरिया के परमाणु बम के परीक्षण के मद्देनज़र अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बाद कही। ट्रंप से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या अमरीका उत्तर कोरिया पर हमला करेगा।

ट्रंप ने जवाब दिया- हम देखेंगे.

ट्रंप
Getty Images
ट्रंप

ट्रंप चेतावनी दे चुके हैं कि वो ऐसे किसी भी देश के साथ व्यापारिक रिश्तों को खत्म कर देंगे, जो उत्तर कोरिया से व्यापार करेगा। ये परीक्षण उकसावे वाली कार्रवाई है और अमरीका के लिए खतरनाक है। व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मैटिस ने कहा, अमरीका में इतनी क्षमता है कि वो अपनी और अपने सहयोगियो दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा कर सके।

किम जोंग उन
Reuters
किम जोंग उन

'उत्तर कोरिया का परमाणु बम विकसित'

उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल पर लगाए जाने में सक्षम अति उन्नत परमाणु बम विकसित कर लिया है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा ने देश के नेता किम जोंग उन की नए बम का निरीक्षण करते हुए तस्वीरें जारी की। उत्तर कोरिया से करीबी संबंध रखने वाले चीन ने सलाह दी है कि वो कोई ऐसा कदम न उठाए, जिससे हालात और बिगड़ें।

परमाणु परीक्षण पर भारत की प्रतिक्रिया

इस परमाणु परीक्षण की भारत समेत दुनियाभर के देशों ने निंदा की है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया का ये कदम कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है। भारत ने उत्तर कोरिया से शांति और स्थिरता पर विपरीत असर डालने वाली कार्रवाई न करने की बात कही। इस परीक्षण के चलते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को एक आपातकाल बैठक बुलाई गई है।

भूकंप
Reuters
भूकंप

परमाणु परीक्षण से भूकंप!

वहीं, इस परमाणु परीक्षण के चलते उत्तर कोरिया में भूकंप दर्ज किया गया। अमरीकी भूगर्भविज्ञानियों के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का ये भूकंप संभवतः एक धमाका था। जिस इलाके में भूकंप दर्ज किया गया है वहां उत्तर कोरिया पहले परमाणु परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की विश्व स्तर पर निंदा की जा रही है। ऐसे में उत्तर कोरिया ने ये परमाणु परीक्षण करके संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय दबावों को चुनौती दी है।

नागासाकी से ज़्यादा शक्तिशाली है उ. कोरियाई बम

उत्तर कोरिया ने किया एक और परमाणु परीक्षण!

उ. कोरिया ने बनाया 'शक्तिशाली परमाणु हथियार'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Korea nuclear threat: Mattis warns of 'massive military response.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X