क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोमा में उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, बहन किम यो जोंग ने संभाली जिम्‍मेदारी!

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में हैं और जल्‍द ही उनकी छोटी बहन किम यो जोंग देश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने वाली हैं। यह चौंकाने वाला दावा किया है साउथ कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति किम दे जंग के करीबी रहे एक शख्‍स ने। उन्‍होंने यह दावा ऐसे समय में किया है जब पिछले दिनों यह खबरें आई थीं कि किम ने अमेरिका और साउथ कोरिया से जुड़े मामलों की जिम्‍मेदारी अपनी छोटी बहन को सौंप दी हैं।

Recommended Video

North Korea: Kim Jong Un कोमा में ! सियासी दावों के बीच बहन संभालेगी सत्ता की कमान | वनइंडिया हिंदी
kim-jong-un-sister.jpg

यह भी पढ़ें-किम जोंग उन बोले-देश में खाने का संकटयह भी पढ़ें-किम जोंग उन बोले-देश में खाने का संकट

तख्‍तापलट की भी आशंका

चांग सोंग मिन ने किम दे जोंग के राजनीतिक मामलों के सचिव के तौर पर अपनी जिम्‍मेदारी निभाई थी। वह साउथ कोरिया के विदेशी मामलों की निगरानी करने वाले विभाग के मुखिया भी रहे हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में यह दावा किया है कि नॉर्थ कोरिया में कोई भी नेता तभी कोई अधिकार किसी दूसरे व्‍यक्ति को सौंपता है जब वह काफी बीमार होता है या फिर उसे तख्‍तापलट के जरिए सत्‍ता से बेदखल कर दिया जाता है। द कोरियन हेराल्‍ड ने उनके हवाले से लिखा है, 'मेरा अनुमान है कि वह (किम जोंग उन) कोमा में हैं लेकिन उनकी जिंदगी अभी खत्‍म नहीं हुई है।' उन्‍होंने आगे कहा, 'एक संपूर्ण उत्‍तराधिकार का गठन अभी नहीं हुआ है इसलिए किम यो जोंग को खाली जगह भरने के लिए लाया गया है क्‍योंकि बहुत लंबे समय तक ऐसे नहीं चल सकता है।' चांग ने दावा किया है कि चीन में मौजूद एक सूत्र की तरफ से उन्‍हें यह जानकारी दी गई है कि किम कोमा में हैं।

फोटोग्राफ्स को बताया झूठा

अखबार के मुताबिक सियोल की इंटेलीजेंस एजेंसी ने बंद कमरे में हुई मीटिंग में सांसदों को बताया है कि ऐसा मालूम पड़ता है कि किम ने ऐसा इंतजाम कर लिया है कि वह अपने किस सबसे ज्‍यादा भरोसेमंद करीबी के साथ अपने अधिकार और जिम्‍मेदारी साझा करेंगे। नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी ने कहा है कि हालांकि यह नया सिस्‍टम किसी भी तरह से किसी गंभीर मसले से जुड़ा हुआ नहीं है। चांग की तरफ से यह बातें तब कहीं जा रही हैं जब पिछले कई माह से नॉर्थ कोरिया के तानाशाह जनता में नजर नहीं आए हैं। उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। 11 अप्रैल को पोलित ब्‍यूरो की मीटिंग में उन्‍हें आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन के सुरक्षा सलाहकार ने तमाम अटकलों को विराम लगाया था और कहा कि किम जोंग पूरी तरह से ठीक हैं और जिंदा हैं। लेकिन दो मई को उन्‍हें एक फर्टिलाइजर फैक्‍ट्री के उद्घाटन में देखा गया था और नॉर्थ कोरिया की एजेंसी केसीएनए की तरफ से तस्‍वीरें भी जारी की गई थीं। इन तस्‍वीरों के बारे में चांग का कहना है कि किम की सभी फोटोग्राफ्स जिन्‍हें रिलीज किया गया था, झूठी हैं।

Comments
English summary
North Korea: Kim Jong Un is in coma, sister Kim Yo Jong has taken control.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X