क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया: किम जोंग-उन के दो अधिकारियों पर अमरीकी प्रतिबंध

अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पीछे किम जोंग-सिक और री प्योंग-चोल का हाथ है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
किम जोंग-सिक और री प्योंग-चोल किम जॉग उन के विश्वस्त सहयोगी हैं
Reuters
किम जोंग-सिक और री प्योंग-चोल किम जॉग उन के विश्वस्त सहयोगी हैं

अमरीका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले दो अधिकारियों पर और प्रतिबंध लगाए हैं.

अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पीछे किम जोंग-सिक और री प्योंग-चोल का हाथ है.

ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल विकसित करने में किम जोंग-सिक की अहम भूमिका मानी जाती है. जबकि अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल हासिल करने के पीछे कथित रूप से री प्योंग-चोल का दिमाग है.

पिछले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ताज़ा प्रतिबंध सूची में भी इन दोनों अधिकारियों का नाम था.

अब भी कई देश हैं उत्तर कोरिया के मददगार

'उत्तर कोरिया का परमाणु ख़तरा बढ़ रहा है'

उत्तर कोरिया में क्यों लग रहे हैं झटके?

री प्योंग-चोल के साथ किम जोंग-उन
KCNA/REUTERS
री प्योंग-चोल के साथ किम जोंग-उन

उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षण के दौरान जो भी तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं उसमें ये दोनों किम जोंग-उन के साथ नज़र आते रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मई में कहा था कि इन दोनों को किम जोंग-उन ने ही इन दोनों को चुना था.

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर अब तक का सबसे कड़ा दसवां प्रतिबंध लगाया. इसके अमल में आते ही उत्तर कोरिया का पेट्रोलियम आयात 90 प्रतिशत तक घट जाएगा.

उत्तर कोरिया ने इसे 'युद्ध छेड़ने जैसी हरकत' बताया है.

इस बीच रूस ने कहा है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ अमरीका की आक्रामक बयानबाज़ी अस्वीकार्य है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Korea Kim Jong American restrictions on two of his officials
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X