क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के पिता और दादा की लाश आज भी 'जिंदा'

Google Oneindia News

प्‍योंगयांग। नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल और उनके दादा किम जोंग इल सुंग के निधन को काफी समय हो गया है लेकिन आज तक यह नॉर्थ कोरिया में मौजूद हैं। इन दोनों के शवों को आज भी प्‍योंगयांग ने संभाल कर रखा है। न्‍यूज एजेंसी रायॅटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों नेताओं के शवों को कुमसुसन मेमोरियल पैलेस में संभाल कर रखा गया है। यह महल ही इन दोनों के शवों को रखने के लिए बनवाया गया था।

north-korea

रूस की मदद से शवों का संरक्षण

न्‍यूज एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सैंकड़ों सैनिक इस पैलेस की देखभाल में हर पल तैनात रहते हैं। जो बात इस खबर को और दिलचस्‍प बना देती है वह है इस पूरी प्रक्रिया में रूस की ओर से जारी अप्रत्‍यक्ष सहयोग। रूस की लेनिन लैब की ओर से इन शवों की देखभाल की जाती है। आपको बता दें कि रूस के नेता व्‍लादिमिर लेनिन के शव को भी उनकी मृत्‍यु के कई दशकों बात तक सहेज कर रखा गया है। लेनिन लैब के वैज्ञानिकों की टीम एक पूरी टीम किम जोंग के पिता और उनके दादा के शवों को संरक्षित करने का काम करती है।

एम्‍बामिंग टेक्निक से शव रहते हैं सुरक्षित

इस टीम में शामिल वैज्ञानिक एम्बामिंग के जरिए इनकी लाशों को फ्लेक्सिबल और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं। लेनिन लैब टीम में शामिल एक प्रोफेसर ऐलेक्स यॉचक ने रायटर्स के साथ बातचीत में कहा कि मॉस्‍को स्थित लेनिन लैब में ही एम्बामिंग होती है, लेकिन किम जोंग के परिवार के सदस्यों की एम्बामिंग, प्योंगयांग में बनी लैब में किया जाता है। इन लाशों की एम्बामिंग में कई महीनों का समय लग जाता है। वहीं करीब दो वर्ष के बाद मॉस्को के वैज्ञानिक इन शवों की एम्बामिंग करते हैं। प्योंगयांग में यह रिवाज है कि जो भी कुमसुसन पैलेस में आता है उसे, तीन बार झुक कर इन शवों का अभिवादन करना पड़ता है। साल 2016 में मॉस्को में रिलीज एक रिपोर्ट में कहा गया था कि किम जोंग के पिता और दादा के शवों की एम्बामिंग में पहली बार करीब 2 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ 41 लाख का खर्च आया था।

Comments
English summary
North Korea keeping its dead leader safe like Russia and with the help of Russian science.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X