क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने विशाल मिलिट्री परेड कर दुनिया को दिखाई ताकत, किम ने अमेरिका को चेताया

Google Oneindia News

प्योंगयांग। विंटर ओलंपिक गेम्स की शाम से एक दिन पहले नॉर्थ कोरिया ने विशाल मिलिट्री परेड का आयोजन कर दुनिया को एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। नॉर्थ कोरिया के ऐतिहासिक किम II संग स्क्वायर पर गुरुवार को एक विशाल मिलिट्री परेड देखने को मिली जिसमें, हजारों की संख्या में नॉर्थ कोरियाई जवान, मिसाइलें और टैंक भी शामिल थे। इस मिलिट्री मार्च में नॉर्थ कोरिया की सबसे खतरनाक हौसोंग-15 मिसाइल को भी लाया गया था। नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अपनी पत्नी री सोल जु के साथ इस अपने देश की विशाल परेड में हिस्सा लिया।

अपनी पत्नी के साथ दिखे किम जोंग उन

अपनी पत्नी के साथ दिखे किम जोंग उन

मिलिट्री परेड शुरू होने के बाद किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ ब्लैक लॉन्ग जैकेट और बड़ी ब्लैक फेडोरा पहनकर ताली बजाते हुए एंट्री की। पिछले साल किम अकेले ही इसी स्टाइल में अपनी सेना का जोश बढ़ाने के लिए मिलिट्री परेड में शिरकत की थी। गुरुवार को मिलिट्री परेड में हिस्सा लेने के बाद बालकनी से किम जोंग उन ने अपनी सेना को संबोधित करते हुए कहा, 'मिलिट्री परेड दुनिया को यह दिखाने के लिए है कि नॉर्थ कोरिया ने एक वर्ल्ड क्लास मिलिट्री खड़ी कर दी है।'

अमेरिका को चेताया

अमेरिका को चेताया

नॉर्थ कोरिया ने अपनी कोरियन पीपुल्स आर्मी के गठन की सालगिरह के जश्न में मिलिट्री परेड का आयोजन किया गया था। किम ने कहा, 'जब तक नॉर्थ कोरिया के खिलाफ साम्राज्यवादी और अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियां इस धरती पर है, तब तक नॉर्थ कोरियन पीपुल्स आर्मी का मिशन देश और लोगों की रक्षा करने के लिए मजबूत तलवार की तरह रहेगा।'

पिछली साल की तुलना में इस बार ज्यादा शक्तिशाली मिलिट्री परेड

पिछली साल की तुलना में इस बार ज्यादा शक्तिशाली मिलिट्री परेड

बता दें कि यह मिलिट्री परेड पिछले साल की तुलना में इस बार बहुत ज्यादा शक्तिशाली थी, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) को भी शामिल किया गया। साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योन्हाप के अनुसार, इस परेड को देखने के लिए करीब 50 हजार लोग और लगभग 13,000 सैनिक शामिल थे। इस परेड में सैकड़ों रॉकेट और कई खतरनाक मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया।

Comments
English summary
North Korea holds huge military parade ahead of Winter Olympics, Kim Jong Un warns America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X