क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नॉर्थ कोरिया ने दागीं दो मिसाइलें, किम जोग उन ने तोड़ा डोनाल्‍ड ट्रंप से किया वादा

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया ने शॉर्ट रेंज की दो मिसाइलें समंदर में फायर की हैं। साउथ कोरिया की तरफ से यह दावा किया गया है। साउथ कोरिया की मिलिट्री ने कहा है कि दो माह से भी ज्‍यादा समय के बाद बाद नॉर्थ कोरिया की तरफ से कोई हथियार लॉन्‍च किया गया है। मिसाइलें ऐसे समय में फायर की गई हैं जब नॉर्थ कोरिया और अमेरिकी अधिकारी फिर से परमाणु हथियारों पर वार्ता शुरू करने वाले हैं। साउथ कोरिया के ज्‍वाइॅन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ ने कहा कि मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के ईस्‍टर्न कोस्‍टल टाउन वोनसान से फायर की गईं और करीब 430 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह समंदर में जा गिरीं।

north-korea.jpg

मोबाइल लॉन्‍चर्स से फायर हुईं मिसाइलें

साउथ कोरिया के डिफेंस आफिशियल्‍स के मुताबिक अमेरिका ने अंदाजा लगाया है कि एक मिसाइल की रेंज 430 किलोमीटर से ज्‍यादा थी। इस अधिकारी ने अपना पहचान उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। अधिकारी की मानें तो शुरुआत में एक डिफेंस ऑफिसर ने अंदाजा लगाया था कि दोनों मिसाइलें मोबाइल लॉन्‍चर्स से फायर की गई थीं और अधिकतम 50 किलोमीटर की ऊंचाई पर इन्‍होंने उड़ान भरी थी। अधिकारी के मुताबिक, साउथ कोरिया के विश्लेषण से पता चला है कि दोनों मिसाइलों को मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। यह नॉर्थ कोरिया का मिसाइल परीक्षण हो सकता है, न कि दूसरे देशों को उकसाना क्योंकि दोनों मिसाइलों को कम दूरी से लॉन्‍च किया गया। वहीं, जापान ने कहा है कि इन मिसाइलों से उसके समुद्री क्षेत्र में कोई असर नहीं हुआ। आपको बता दें कि 30 जून के अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरियाई सीमा (डिमिलिट्राइज्ड जोन) में उत्तर कोरियाई शासक किम से मुलाकात की थी। इसके बाद ट्रम्प ने उत्तर कोरियाई सीमा में भी कदम रखा था। ऐसा करने वाले वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। ट्रंप और किम के बीच अब तक दो बार मुलाकात हुई। सिंगापुर और वियतनाम में ट्रंप से हुई मुलाकात में किम जोंग ने परमाणु कार्यक्रम खत्‍म पर सहमति जताई थी लेकिन वह लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा है।

Comments
English summary
North Korea has fired two short range missiles into sea, claimed South Korea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X